नई दिल्ली:12 मई को राजधानी दिल्ली की सभी सातों सीटों पर वोटिंग होगी. इसको लेकर राजधानी में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. आज शाम 6 बजे के बाद प्रचार-प्रसार का शोर थम जाएगा.
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक चुनाव खत्म होने के पहले 48 घंटे की अवधि में चुनाव से जुड़ी कोई भी जनसभा या चुनाव से जुड़ी कोई भी सामग्री टेलीविज़न, रेडियो या किसी भी माध्यम से प्रसारित नहीं की जा सकती है. ये समयसीमा आज शाम 6 बजे से 12 मई को शाम 6 बजे तक रहेगी. इसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
चुनाव प्रचार में दिखे कई बड़े चेहरे
बीते कुछ दिनों में दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए कई बड़े चेहरे दिखाई दिए हैं. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सनी देओल, स्वरा भास्कर, नवजोत सिंह सिद्धू जैसे लोग शामिल रहे हैं. आखिरी दिन होने के चलते आज दिल्ली की सातों सीट पर उम्मीदवार पूरे जी-जान से चुनाव प्रचार में लग गए है.
164 उम्मीदवारों का होगा फैसला
बता दें कि दिल्ली में कुल 164 उम्मीदवारों का चुनावी मैदान में फैसला होना है. भारतीय जनता पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी जैसे बड़ी पार्टियों के अलावा यहां निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या भी काफी है.12 मई को होने वाले मतदान में दिल्ली के 1.43 करोड़ मतदाता यहां अपने-अपने सांसद को चुनेंगे.