नई दिल्ली: चित्रकारी और शिल्पकारी के क्षेत्र में लगातार काम कर रही राष्ट्रीय ललित कला अकादमी आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश के इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी तस्वीरों को चित्र के माध्यम से लोगों के सामने ला रही है. अकादमी के प्रोटेम अध्यक्ष उत्तम पाचारणे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि 15 अगस्त 2022 तक ललित कला अकादेमी 50 हजार पेंटिंग तैयार करेगी. जो देशभर के महान कलाकारों द्वारा बनाई जाएंगी.
ललित कला अकादमी के प्रोडेम अध्यक्ष उत्तम पाचारणे ने बताया इस साल 15 अगस्त 2021 को ललित कला अकादमी द्वारा 'कथा क्रांति वीरों की' नाम से चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है. इसमें अब तक की सबसे अद्भुत पेंटिंग को प्रदर्शनी में लगाया गया है. इस पेंटिंग में 35 से ज्यादा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कलाकारों और 200 से ज्यादा अन्य कलाकारों ने भाग लिया है. इसके साथ ही जनजातीय पेंटिंग को भी एग्जिबिशन में लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के पहले स्मॉग टॉवर का उद्घाटन किया
अकादमी के प्रोटेम अध्यक्ष ने बताया कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश के कोने-कोने से कलाकार आ रहे हैं और अद्भुत पेंटिंग बना रहे हैं. जिससे आजादी का संदेश हर एक राज्य, प्रांत, समुदाय के लोगों तक पहुंचेगा. आजादी से जुड़े स्वतंत्रता सेनानियों, क्रांतिकारियों की अद्भुत तस्वीरें बनाई गई हैं और अकादेमी 'कथा क्रांति वीरों की' 15 दिन की प्रदर्शनी में यह पेंटिंग लगाई गई है. यह प्रदर्शनी 30 अगस्त तक चलेगी, जहां पर कला प्रेमी आकर इन पेंटिंग का दीदार कर सकते हैं.