नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों को लेकर दिल्ली में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन से इनकार कर दिया है. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने साफ किया कि गठबंधन नहीं होगा. इसके बाद से ही आप पार्टी विपक्ष के निशाने पर आ गई.
आप के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने सीएम केजरीवाल पर तंज कसा है. विश्वास ने ट्वीट कर कहा कि, “कांग्रेस के दरवाज़े पर सड जी मांगें छाँव , माथा ठोका,छाती पीटी,मिला न घण्टा(🛎) भाव...!” 😍😍जोगीरा सारारारारा😂😂
पहले भी केजरीवाल पर ली थी चुटकी
बता दें कि ये कोई पहले मौका नहीं जब कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर चुटकी ली है. इससे पहले भी कांग्रेस के इनकार के बाद कुमार विश्वास ने एक के बाद एक ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल पर चुटकी ली थी. कुमार विश्वास ने ट्वीट में केजरीवाल पर अपने अंदाज में तंज कसा और एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा, "तो उन्होंने लगभग मना कर दिया जी."
क्या है पूरा मामला...जानिए इन बिंदूओं में
- 2014 के लोकसभा चुनावों में दिल्ली की सभी 7 सीटों पर BJP जीती थी
- 2019 के आम चुनाव आने वाले हैं, ऐसे में आम आदमी पार्टी कांग्रेस से गठबंधन करना चाहती थी
- CM केजरीवाल ने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि अगर कांग्रेस जीत जाती तो वो सभी सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ देते
- कई बार ऐसी खबरें निकलकर आईं कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस से गठबंधन चाहती है
- 5 मार्च को खबर आई कि दिल्ली में 'आप' और कांग्रेस का गठबंधन हो गया है, दोनों पार्टियां 3-3 सीटों पर लड़ेंगी
- 1 सीट शत्रुघ्न सिन्हा या यशवंत सिन्हा को दी जाएगी.
- राहुल गांधी से मुलाकात के बाद दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन नहीं होगा
- इसके बाद CM केजरीवाल ने एक ट्वीट करके कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा- कांग्रेस और BJP में गुप्त समझौता हुआ है
- मनोज तिवारी ने इस पर कहा- शीला दीक्षित समझदार हैं उन्हें पता है अगर मिलकर भी लड़ेंगे तो हारेंगे. क्योंकि नामुमकिन भी अब मुमकिन है.