नई दिल्ली: कुमार विश्वास ने कर्नाटक बीजेपी के प्रमुख बी. एस. येदियुरप्पा पर करारा तंज कसा है. विश्वास का ट्वीट, सियासी भेड़ियों थोड़ी बहुत गैरत जरूरी है! येदियुरप्पा ने कहा था कि पाकिस्तान में आतंकी कैंपों पर भारत के अचानक हमले से युवाओं में उत्साह है, जो कर्नाटक में 22 से अधिक लोकसभा सीटें जीतने में बीजेपी की मदद करेगा.
इस पर कविराज कुमार विश्वास का ट्वीट आया, सियासी भेड़ियों थोड़ी बहुत गैरत जरूरी है, तवायफ भी किसी मौके पर घुंघरू तोड़ देती है!
कविराज के इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं-
@Mukundkumarbha1 लिखते हैं- आप अच्छा कर रहे सर इसे यूं ही जारी रखें, अगर आप पसंद करते हैं कि लोग ऐसा करें तो हम प्रेरित होते हैं.
@AtulKothariIN ने लिखा है- कुमारजी! आप भी आदमी देखकर आलोचना करते हो. पूरा का पूरा गठबंधन देश विरोधी प्रचार करता फिर रहा है उस पर भी बोलिये.
बता दें कि एयर स्ट्राइक के बाद प्रमुख बी. एस. येदियुरप्पा ने कहा था कि पाकिस्तान के भीतर घुसकर आतंकी कैंपों को बर्बाद करने के कदम से देश में मोदी के समर्थन में लहर बनी है और इसका नतीजा आगामी लोकसभा चुनाव में नजर आ सकता है.