नई दिल्ली: भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए हुए भले ही महीनों बीत गए लेकिन इसका दर्द आज भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को हो रहा है. जिस पर एक बार फिर से कवि व 'आप' के बागी नेता कुमार विश्वास ने तंज कसा है.
दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि जब तक कर्फ्यू हटा नहीं लिया जाता तब तक कश्मीर के मुद्दे पर भारत के साथ बातचीत का कोई मौका नहीं है.
-
Ok @ImranKhanPTI So now Pick your Katora (Kasa) again and leave for a “World Bheekh Mangoo Tour” 😂😂👎 https://t.co/ai3ABNdvbT
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Ok @ImranKhanPTI So now Pick your Katora (Kasa) again and leave for a “World Bheekh Mangoo Tour” 😂😂👎 https://t.co/ai3ABNdvbT
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 18, 2019Ok @ImranKhanPTI So now Pick your Katora (Kasa) again and leave for a “World Bheekh Mangoo Tour” 😂😂👎 https://t.co/ai3ABNdvbT
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 18, 2019
इमरान खान के इस बयान पर कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा कि ठीक है इमरान खान तो अब अपना कटोरा (कासा) फिर से लो और ' वर्ल्ड भीख मांगों टूर' के लिए प्रस्थान करो.
यहां गौर करने वाली बात ये है कि इमरान खान का यह बयान भारत के प्रधानमंत्री मोदी के बयानों के जैसा है. क्योंकि पीएम मोदी अक्सर ही अंतरराष्ट्रीय मंचों पर यह कहते आए हैं कि जब तक पाकिस्तान से आंतकवाद नहीं मिटेगा, तब तक वो पाकिस्तान से किसी मुद्दे पर बात नहीं करेंगे.