ETV Bharat / state

DU Admission Explainer : जानें डीयू में स्नातक और स्नातकोत्तर में दाखिला लेने वाले छात्रों की क्या हैं शंकाएं - दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम

दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले की प्रक्रिया जारी है. छात्रों के मन में ये सवाल है कि अगर उन्हें सीयूईटी के आधार पर दाखिला नहीं मिल पाता है तो उनके पास क्या विकल्प उपलब्ध होगा. पेश है छात्रों की जिज्ञासा को शांत करते कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 10:31 AM IST

Updated : Jun 20, 2023, 11:13 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में वर्ष 2023-24 के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दाखिला प्रक्रिया को लेकर छात्रों के मन में कई सवाल हैं. इनमें से अधिकतर छात्रों के मन में यह भी सवाल रहता है कि अगर सीयूईटी के स्कोर के आधार पर उन्हें डीयू में दाखिला नहीं मिल पाया तो उनके पास क्या विकल्प रहेगा. ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब देकर हम इस एक्सप्लेनर के माध्यम से छात्रों की जिज्ञासा का समाधान कर रहे हैं.

सवाल - दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्सेज में अगर सीयूईटी के माध्यम से दाखिला नहीं मिल पाता है तो छात्रों के पास दाखिले के लिए क्या है विकल्प?

जवाब - अगर छात्रों को सीयूईटी के माध्यम से दाखिला नहीं मिल पाता है तो वे 12वीं के अंकों के आधार पर सीधे डीयू के स्कूल आफ ओपन लर्निंग (एसओएल) और नॉन कालेजिएट वुमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में आनलाइन आवेदन करके दाखिला ले सकते हैं.

सवाल- डीयू में सीयूईटी के माध्यम से स्नातक की दाखिला प्रक्रिया कब तक चलेगी?

जवाब- डीयू में सीयूईटी के माध्यम से स्नातक में दाखिले की प्रक्रिया अगस्त के दूसरे सप्ताह तक चलेगी.

सवाल - एनसीवेब और एसओएल में दाखिले के लिए कब तक कर सकते हैं आवेदन?

जवाब - एनसीवेब औऱ एसओएल में आवेदन करने की अंतिम तिथि फिलहाल 31 अगस्त रखी गई है. जबकि डीयू में स्नातक का सत्र 16 अगस्त तक शुरू होना तय किया गया है. इसलिए जिन छात्रों को सीयूईटी के माध्यम से दाखिला नहीं मिल पाता है वे 19 अगस्त तक एनसीवेब और एसओएल में दाखिला ले सकेंगे.

सवाल - एनसीवेब और एसओएल में दाखिले के लिए कुल कितनी सीटें हैं?

जवाब - एनसीवेब में दाखिले के लिए कुल 16 हजार सीटें हैं जबकि एसओएल में दाखिले के लिए अनलिमिटेड सीटें हैं. दूरस्थ शिक्षा का माध्यम होने के चलते यहां सीटों की संख्या निर्धारित नहीं है?

सवाल - एनसीवेब और एसओएल की फीस कितनी है?

जवाब - एसओएल में स्नातक कोर्सेज की फीस साढ़े छह हजार रुपये से लेकर साढ़े नौ हजार रुपये तक है. वहीं, एनसीवेब के कोर्सजे की फीस फी पांच से लेकर छह हजार रुपये तक है जो डीयू के रेग्युलर कोर्सेज से काफी कम है.

सवाल- एनसीवेब में कौन-कौन से कोर्सेज हैं?

जवाब- एनसीवेब में बीए प्रोग्राम व बीकाम दो स्नातक कोर्स हैं. जबकि एमए अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, बंगाली, संस्कृत, फिलॉसफी, राजनीति विज्ञान, उर्दू, पंजाबी, अरेबिक, पर्शियन और एमएससी मैथमेटिक्स सहित कुल 12 स्नातकोत्तर कोर्सेज हैं.

सवाल- एसओएल में कौन-कौन से कोर्सेज हैं?

जवाब- एसओएल में आठ स्नातक कोर्सेज- बीए प्रोग्राम, बीकॉम, बीकॉम (ऑनर्स), बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी, बीए (ऑनर्स) इकोनोमिक्स, बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान, बीबीए और बीएमएस हैं. एमबीए, एमआईएलएस, बीआईएलएस, एमए, एमबीए सहित कई पीजी कोर्सेज भी हैं.

सवाल - क्या डीयू में सीयूईटी और एसओएल दोनों माध्यम से दाखिले के लिए फीस जमा कर दी जाए और सीयूईटी से दाखिला हो जाए तो क्या एसओएल की फीस वापस मिल जाएगी?

जवाब- ऐसी स्थिति में एसओएल छात्र-छात्राओं को सीयूईटी से दाखिला मिलने पर एसओएल की फीस में से 500 रुपये प्रोसेसिंग फीस के काटकर बाकी फीस वापस कर देगा.

ये भी पढ़ें: Admission in DU: बिना CUET दिए ग्रेजुएशन में मिलेगा DU में दाखिला, जानें कैसे

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में वर्ष 2023-24 के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दाखिला प्रक्रिया को लेकर छात्रों के मन में कई सवाल हैं. इनमें से अधिकतर छात्रों के मन में यह भी सवाल रहता है कि अगर सीयूईटी के स्कोर के आधार पर उन्हें डीयू में दाखिला नहीं मिल पाया तो उनके पास क्या विकल्प रहेगा. ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब देकर हम इस एक्सप्लेनर के माध्यम से छात्रों की जिज्ञासा का समाधान कर रहे हैं.

सवाल - दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्सेज में अगर सीयूईटी के माध्यम से दाखिला नहीं मिल पाता है तो छात्रों के पास दाखिले के लिए क्या है विकल्प?

जवाब - अगर छात्रों को सीयूईटी के माध्यम से दाखिला नहीं मिल पाता है तो वे 12वीं के अंकों के आधार पर सीधे डीयू के स्कूल आफ ओपन लर्निंग (एसओएल) और नॉन कालेजिएट वुमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में आनलाइन आवेदन करके दाखिला ले सकते हैं.

सवाल- डीयू में सीयूईटी के माध्यम से स्नातक की दाखिला प्रक्रिया कब तक चलेगी?

जवाब- डीयू में सीयूईटी के माध्यम से स्नातक में दाखिले की प्रक्रिया अगस्त के दूसरे सप्ताह तक चलेगी.

सवाल - एनसीवेब और एसओएल में दाखिले के लिए कब तक कर सकते हैं आवेदन?

जवाब - एनसीवेब औऱ एसओएल में आवेदन करने की अंतिम तिथि फिलहाल 31 अगस्त रखी गई है. जबकि डीयू में स्नातक का सत्र 16 अगस्त तक शुरू होना तय किया गया है. इसलिए जिन छात्रों को सीयूईटी के माध्यम से दाखिला नहीं मिल पाता है वे 19 अगस्त तक एनसीवेब और एसओएल में दाखिला ले सकेंगे.

सवाल - एनसीवेब और एसओएल में दाखिले के लिए कुल कितनी सीटें हैं?

जवाब - एनसीवेब में दाखिले के लिए कुल 16 हजार सीटें हैं जबकि एसओएल में दाखिले के लिए अनलिमिटेड सीटें हैं. दूरस्थ शिक्षा का माध्यम होने के चलते यहां सीटों की संख्या निर्धारित नहीं है?

सवाल - एनसीवेब और एसओएल की फीस कितनी है?

जवाब - एसओएल में स्नातक कोर्सेज की फीस साढ़े छह हजार रुपये से लेकर साढ़े नौ हजार रुपये तक है. वहीं, एनसीवेब के कोर्सजे की फीस फी पांच से लेकर छह हजार रुपये तक है जो डीयू के रेग्युलर कोर्सेज से काफी कम है.

सवाल- एनसीवेब में कौन-कौन से कोर्सेज हैं?

जवाब- एनसीवेब में बीए प्रोग्राम व बीकाम दो स्नातक कोर्स हैं. जबकि एमए अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, बंगाली, संस्कृत, फिलॉसफी, राजनीति विज्ञान, उर्दू, पंजाबी, अरेबिक, पर्शियन और एमएससी मैथमेटिक्स सहित कुल 12 स्नातकोत्तर कोर्सेज हैं.

सवाल- एसओएल में कौन-कौन से कोर्सेज हैं?

जवाब- एसओएल में आठ स्नातक कोर्सेज- बीए प्रोग्राम, बीकॉम, बीकॉम (ऑनर्स), बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी, बीए (ऑनर्स) इकोनोमिक्स, बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान, बीबीए और बीएमएस हैं. एमबीए, एमआईएलएस, बीआईएलएस, एमए, एमबीए सहित कई पीजी कोर्सेज भी हैं.

सवाल - क्या डीयू में सीयूईटी और एसओएल दोनों माध्यम से दाखिले के लिए फीस जमा कर दी जाए और सीयूईटी से दाखिला हो जाए तो क्या एसओएल की फीस वापस मिल जाएगी?

जवाब- ऐसी स्थिति में एसओएल छात्र-छात्राओं को सीयूईटी से दाखिला मिलने पर एसओएल की फीस में से 500 रुपये प्रोसेसिंग फीस के काटकर बाकी फीस वापस कर देगा.

ये भी पढ़ें: Admission in DU: बिना CUET दिए ग्रेजुएशन में मिलेगा DU में दाखिला, जानें कैसे

Last Updated : Jun 20, 2023, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.