नई दिल्ली: मोबाइल पर ट्रेन की कन्फर्म टिकट बुक करना अक्सर एक कठिन काम होता है, खासकर जब आखिरी समय में बुकिंग की बात हो. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 80 प्रतिशत लोग आईआरसीटीसी की वेबसाइट और करीब 16 प्रतिशत लोग रेलवे के काउंटर से आरक्षित टिकट लेते हैं. आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर 80 प्रतिशत से ज्यादा टिकट मोबाइल पर बुक होते हैं लेकिन जब तत्काल टिकट की बात आती है तो लोगों की शिकायत रहती है कि उन्हें मोबाइल पर ट्रेन की तत्काल टिकट नहीं मिल पाती है.
यदि मोबाइल से तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो कुछ तरीके अपनाकर मोबाइल से भी तत्काल कोटे में कंफर्म टिकट पा सकते हैं. आईआरसीटीसी के अधिकारियों के मुताबिक टिकट बुक करने के दौरान लोग एटीएम या यूपीआई से भुगतान करते हैं. इस भुगतान में गेटवे समय लगा देता है. इससे जब तक भुगतान व अन्य प्रक्रिया होती है. कई बार पासवर्ड याद नहीं होता है तब भी विलंब हो जाता है. ऐसे में जब तक टिकट बुक करते हैं तब तक तत्काल कोटे में वेटिंग हो जाती है और लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाती है.
टिकट बुक करते समय इन बातों का रखें ध्यान
- जितनी जल्दी आप अपना टिकट बुक करेंगे, ट्रेन में कन्फर्म सीट मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी.
- यदि आपके पास कंप्यूटर, लैपटॉप जैसे उपकरण हैं, तो अपना टिकट बुक करने के लिए इसका उपयोग करें.
- बुकिंग फॉर्म भरते समय समय बचाने के लिए अपने सभी व्यक्तिगत विवरण अपने पास रखें.
- तेज़ इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करें, तेज़ इंटरनेट कनेक्शन आपको अपना टिकट तेज़ी से बुक करने में मदद करेगा.
- कन्फर्म टिकट पाने की संभावना बढ़ाने के लिए कम लोकप्रिय ट्रेनों या कम मांग वाली ट्रेनों पर तत्काल टिकट बुक करने का प्रयास करें.
- यदि संभव हो, तो अपनी यात्रा की तारीखों के साथ लचीले होने का प्रयास करें और सप्ताहांत के बजाय सप्ताह के दिनों में अपने टिकट बुक करें.
IRCTC ऐप के माध्यम से ऑनलाइन तत्काल ट्रेन टिकट बुक करें
- अपने स्मार्टफोन में आईआरसीटीसी ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें.
- ऐप से अपने आईआरसीटीसी अकाउंट में लॉग इन करें.
- इसके बाद तत्काल बुकिंग" विकल्प चुनें.
- अपनी ट्रेन और यात्रा की तारीख चुनें.
- आवश्यक यात्री विवरण भरें.
- अपनी इच्छित सीट श्रेणी और बर्थ प्रकार का चयन करें.
- किराया विवरण की समीक्षा कर बुकिंग की पुष्टि करें.
- क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग कर टिकट के लिए भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें.
- भुगतान स्थिति जांचें और पुष्टि की प्रतीक्षा करें.
- भुगतान की पुष्टि हो जाने पर ऐप से टिकट डाउनलोड करें.