ETV Bharat / state

जानिए कब मिलता है एमटीपी एक्ट में संशोधन का लाभ, अधिवक्ताओं ने बताईं संशोधन में जोड़ी गईं शर्तें - एमटीपी एक्ट में संशोधन का लाभ

दिल्ली हाईकोर्ट ने एक अविवाहित युवती के गर्भ में पल रहे 23 हफ्ते से ज्यादा के भ्रूण को हटाने की मांग वाली याचिका को शनिवार को खारिज कर दिया. इस पर अधिवक्ताओं ने ईटीवी भारत की टीम को बताया कि संशोधन के बाद किन परिस्थितियों में 24 हफ्ते से अधिक के भ्रूण को हटाने की छूट दी गई है.

MTP act 1971
दिल्ली हाईकोर्ट
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 10:32 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने एक अविवाहित युवती के गर्भ में पल रहे 23 हफ्ते से ज्यादा के भ्रूण को हटाने की मांग वाली याचिका को शनिवार को खारिज कर दिया. इस पर कानून के जानकारों का कहना है कि एमटीपी कानून में जो संशोधन किया गया है, उसके मुताबिक 24 हफ्ते के भ्रूण को भी हटाने की अनुमति दी जा सकती है लेकिन जिन परिस्थितियों के तहत वो अनुमति दी जानी है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि सैद्धांतिक रूप से अभी गर्भपात कराने की अनुमति 20 हफ्ते से ज्यादा अवधि के लिए नहीं है. अधिवक्ताओं ने ईटीवी भारत की टीम को बताया कि किन परिस्थितियों में लोगों को एमटीपी कानून के नए संशोधन का लाभ मिल सकता है.

ये भी पढ़ें-अविवाहित की 23 हफ्ते से ज्यादा के भ्रूण को हटाने की नहीं मिली इजाजत, कोर्ट ने कहा- सहमति से संबंध में नहीं लागू होंगे एमटीपी रूल्स

दिल्ली हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करनेवाले वकील अरुण गुप्ता बताते हैं एमटीपी एक्ट 1971 में गर्भावस्था के निस्तारण का प्रावधान है, उसके तहत 20 हफ्ते तक के भ्रूण को हटाया जा सकता है. लेकिन 2021 में जो संशोधन किया गया उसमें 20 हफ्ते की सीमा को 24 हफ्ते कर दिया. अरुण गुप्ता बताते हैं कि जस्टिस पुट्टुस्वामी बनाम भारत सरकार केस में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रजनन एक महिला का कानूनी अधिकार है.

देखें क्या कहते हैं विशेषज्ञ
अरुण गुप्ता बताते हैं कि अब जो फैसले आ रहे हैं वो एमटीपी एक्ट में 2021 हुए संशोधन के मुताबिक ही आ रहे हैं. हालांकि 20 सप्ताह से 24 सप्ताह की सीमा उन पर ही लागू होगी, जिसे सरकारी डॉक्टर का एक पैनल अपनी मंजूरी देगा. अगर कोई नाबालिग या रेप पीड़िता है और अगर उसके माता-पिता की सहमति है तभी उसका गर्भपात कराया जा सकता है.

एमटीपी और बांबे हाई कोर्टः एडवोकेट अरुण गुप्ता ने बताया कि बांबे हाईकोर्ट का एक फैसला है जिसमें कहा गया है कि किसी को भी जबरन माता बनने के लिए नहीं कहा जा सकता है. अगर किसी का रेप हुआ हो और उसे माता बनने के लिए कहा जाए, ये उसके लिए जिंदगी भर मानसिक प्रताड़ना की बात होगी. अगर भ्रूण का अंग ठीक से विकसित नहीं हुआ हो या कोई अंग काम नहीं कर रहा हो तो भी भ्रूण को हटाने की अनुमति दी जा सकती है. ऐसे में सैद्धांतिक रूप से 20 हफ्ते की ही सीमा कायम है.

चिकित्सक डॉ. अमरेंद्र झा बताते हैं एमटीपी एक्ट 1971 के तहत अगर कोई 12 हफ्ते के भ्रूण वाली महिला है और उसके भ्रूण की वजह से उसके शारीरिक या मानसिक परेशानी होने या भ्रूण में कोई विकार आने की आशंका हो तो वो एक रजिस्टर्ड डॉक्टर से अपना भ्रूण हटवा सकती है. 12 हफ्ते से 20 हफ्ते के भ्रूण को हटाने के लिए दो डॉक्टरों के पैनल के जरिये भ्रूण हटवाया जा सकता है.

एमटीपी कानून में नए संशोधन के मुताबिक भ्रूण हटवाने की 24 हफ्ते की सीमा शर्तों के साथ है, अगर महिला रेप पीड़िता हो, नाबालिग हो , उसके अंदर विकलांगता हो या जबरन शादी की गई है या भ्रूण में विकार की आशंका है तो मेडिकल बोर्ड की अनुमति के बाद ही भ्रूण को हटाने की अनुमति दी जा सकती है.

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने एक अविवाहित युवती के गर्भ में पल रहे 23 हफ्ते से ज्यादा के भ्रूण को हटाने की मांग वाली याचिका को शनिवार को खारिज कर दिया. इस पर कानून के जानकारों का कहना है कि एमटीपी कानून में जो संशोधन किया गया है, उसके मुताबिक 24 हफ्ते के भ्रूण को भी हटाने की अनुमति दी जा सकती है लेकिन जिन परिस्थितियों के तहत वो अनुमति दी जानी है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि सैद्धांतिक रूप से अभी गर्भपात कराने की अनुमति 20 हफ्ते से ज्यादा अवधि के लिए नहीं है. अधिवक्ताओं ने ईटीवी भारत की टीम को बताया कि किन परिस्थितियों में लोगों को एमटीपी कानून के नए संशोधन का लाभ मिल सकता है.

ये भी पढ़ें-अविवाहित की 23 हफ्ते से ज्यादा के भ्रूण को हटाने की नहीं मिली इजाजत, कोर्ट ने कहा- सहमति से संबंध में नहीं लागू होंगे एमटीपी रूल्स

दिल्ली हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करनेवाले वकील अरुण गुप्ता बताते हैं एमटीपी एक्ट 1971 में गर्भावस्था के निस्तारण का प्रावधान है, उसके तहत 20 हफ्ते तक के भ्रूण को हटाया जा सकता है. लेकिन 2021 में जो संशोधन किया गया उसमें 20 हफ्ते की सीमा को 24 हफ्ते कर दिया. अरुण गुप्ता बताते हैं कि जस्टिस पुट्टुस्वामी बनाम भारत सरकार केस में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रजनन एक महिला का कानूनी अधिकार है.

देखें क्या कहते हैं विशेषज्ञ
अरुण गुप्ता बताते हैं कि अब जो फैसले आ रहे हैं वो एमटीपी एक्ट में 2021 हुए संशोधन के मुताबिक ही आ रहे हैं. हालांकि 20 सप्ताह से 24 सप्ताह की सीमा उन पर ही लागू होगी, जिसे सरकारी डॉक्टर का एक पैनल अपनी मंजूरी देगा. अगर कोई नाबालिग या रेप पीड़िता है और अगर उसके माता-पिता की सहमति है तभी उसका गर्भपात कराया जा सकता है.

एमटीपी और बांबे हाई कोर्टः एडवोकेट अरुण गुप्ता ने बताया कि बांबे हाईकोर्ट का एक फैसला है जिसमें कहा गया है कि किसी को भी जबरन माता बनने के लिए नहीं कहा जा सकता है. अगर किसी का रेप हुआ हो और उसे माता बनने के लिए कहा जाए, ये उसके लिए जिंदगी भर मानसिक प्रताड़ना की बात होगी. अगर भ्रूण का अंग ठीक से विकसित नहीं हुआ हो या कोई अंग काम नहीं कर रहा हो तो भी भ्रूण को हटाने की अनुमति दी जा सकती है. ऐसे में सैद्धांतिक रूप से 20 हफ्ते की ही सीमा कायम है.

चिकित्सक डॉ. अमरेंद्र झा बताते हैं एमटीपी एक्ट 1971 के तहत अगर कोई 12 हफ्ते के भ्रूण वाली महिला है और उसके भ्रूण की वजह से उसके शारीरिक या मानसिक परेशानी होने या भ्रूण में कोई विकार आने की आशंका हो तो वो एक रजिस्टर्ड डॉक्टर से अपना भ्रूण हटवा सकती है. 12 हफ्ते से 20 हफ्ते के भ्रूण को हटाने के लिए दो डॉक्टरों के पैनल के जरिये भ्रूण हटवाया जा सकता है.

एमटीपी कानून में नए संशोधन के मुताबिक भ्रूण हटवाने की 24 हफ्ते की सीमा शर्तों के साथ है, अगर महिला रेप पीड़िता हो, नाबालिग हो , उसके अंदर विकलांगता हो या जबरन शादी की गई है या भ्रूण में विकार की आशंका है तो मेडिकल बोर्ड की अनुमति के बाद ही भ्रूण को हटाने की अनुमति दी जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.