नई दिल्ली: राजधानी में हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है और दिन में धूप के बाद शाम को तापमान में कमी देखी जा रही है. वहीं पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर जल्द ही दिल्ली में देखने को मिल सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
इसके अलावा हवा की गति चार से आठ किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने का अनुमान लगाया गया है. इससे पहले गुरुवार को अधिकतम तापमान 30.02 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जहां अधिकतम तापमान सामान्य रहा, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा. साथ ही आद्रता का स्तर 96 से 56 फीसदी रहा. प्रदूषण की बात करें तो शुक्रवार को यह 450 का आंकड़ा पार कर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें-AQI in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में छाई धुंध, ग्रैप-3 लागू होने के बाद भी 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा AQI
अमूमन नवंबर महीने में ठंड में वद्धि होने लगती है, लेकिन फिलहाल राजधानी में इसका कुछ खास असर नहीं देखा जा रहा है. हालांकि सुबह और रात के समय मौसम में हल्की ठंड जरूर महसूस की जा रही है. अनुमान है कि आने वाले दिनों में ठंड में वृद्धि देखने को मिलेगी. वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 450 का आंकड़ा पार कर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. वहीं वातावरण में काफी धुंध भी देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में नहीं चलेंगी पुरानी कारें, दो दिनों तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद; पढ़ें नई गाइडलाइन