ETV Bharat / state

लॉकडाउनः बुराड़ी में लोगों की मदद के लिए आगे आया किन्नर समुदाय - coronavirus in india

लॉकडाउन को देखते हुए दिल्ली के बुराड़ी इलाके में अब किन्नर समुदाय भी लोगों की सहायता करने में जुट गया है. यहां किन्नर समुदाय की तरफ से गरीब, जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क राशन मुहैया कराया जा रहा है.

kinner samuday help poor people in corona lockdowm
किन्नर समुदाय का मदद
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 6:47 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन को 9 दिन हो गए. लोग लॉकडाउन के बावजूद अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. जिसके चलते कोरोना वायरस की रोकथाम नहीं हो पा रही है. ऐसे में गरीब जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए पूरे देश में अलग-अलग समुदाय अलग-अलग जगह पर सहायता कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब किन्नर समुदाय भी आगे आया है. इन्होंने ने भी गरीब लोगों की मदद का बीड़ा उठाया है.

बुराड़ी में लोगों की मदद के लिए आगे आया किन्नर समुदाय

जरूरतमंदों गो दिया राशन

उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके की बंगाली कॉलोनी में किन्नर समुदाय ने एकजुट होकर सभी जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया कराया. इस दौरान राशन लेने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं कोशिश की जा रही थी कि लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. लेकिन लोगों में राशन पाने के लिए होड़ मच गई. यहां तक कि लोगों को अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल नहीं था और बिना मास्क लगाए लाइन में खडे़ हो गए.

अन्य लोगों से भी मदद की अपील

किन्नर समुदाय ने सभी जरूरतमंद लोगों को 15 दिन का राशन मुहैया कराया और उन्होंने बताया कि वह बुराड़ी की अलग-अलग कॉलोनियों में पिछले कुछ दिनों से राशन बांटने के लिए जा रहे हैं. जहां वह लोगों को दाल चावल आटा मसाला तेल और नमक उपलब्ध करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे अपने समुदाय के अन्य लोगों से भी अपील करेगी कि वह भी मदद के लिए आगे आएं.

अब भी बाहर निगल रहे लोग

जगह-जगह पर जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए अब लोग अग्रसर हो चुके हैं, इसके बावजूद लोगों के घरों से बाहर निकलने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. यही वजह है कि कोरोना वायरस को राजधानी दिल्ली सहित पूरे भारत में खत्म नहीं हो पा रहा है. इस समय जरूरत है कि लोग ज्यादा से ज्यादा अपने घरों के अंदर रहें, जिससे वायरस को फैलने से रोका जा सके.

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन को 9 दिन हो गए. लोग लॉकडाउन के बावजूद अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. जिसके चलते कोरोना वायरस की रोकथाम नहीं हो पा रही है. ऐसे में गरीब जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए पूरे देश में अलग-अलग समुदाय अलग-अलग जगह पर सहायता कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब किन्नर समुदाय भी आगे आया है. इन्होंने ने भी गरीब लोगों की मदद का बीड़ा उठाया है.

बुराड़ी में लोगों की मदद के लिए आगे आया किन्नर समुदाय

जरूरतमंदों गो दिया राशन

उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके की बंगाली कॉलोनी में किन्नर समुदाय ने एकजुट होकर सभी जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया कराया. इस दौरान राशन लेने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं कोशिश की जा रही थी कि लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. लेकिन लोगों में राशन पाने के लिए होड़ मच गई. यहां तक कि लोगों को अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल नहीं था और बिना मास्क लगाए लाइन में खडे़ हो गए.

अन्य लोगों से भी मदद की अपील

किन्नर समुदाय ने सभी जरूरतमंद लोगों को 15 दिन का राशन मुहैया कराया और उन्होंने बताया कि वह बुराड़ी की अलग-अलग कॉलोनियों में पिछले कुछ दिनों से राशन बांटने के लिए जा रहे हैं. जहां वह लोगों को दाल चावल आटा मसाला तेल और नमक उपलब्ध करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे अपने समुदाय के अन्य लोगों से भी अपील करेगी कि वह भी मदद के लिए आगे आएं.

अब भी बाहर निगल रहे लोग

जगह-जगह पर जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए अब लोग अग्रसर हो चुके हैं, इसके बावजूद लोगों के घरों से बाहर निकलने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. यही वजह है कि कोरोना वायरस को राजधानी दिल्ली सहित पूरे भारत में खत्म नहीं हो पा रहा है. इस समय जरूरत है कि लोग ज्यादा से ज्यादा अपने घरों के अंदर रहें, जिससे वायरस को फैलने से रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.