नई दिल्लीः जाफरपुर कलां थाने की पुलिस टीम ने 2 साल पहले हुई किडनैपिंग का एक मामला सुलझा लिया है. जिसमें पुलिस टीम ने लड़की को ना सिर्फ किडनैपर के चंगुल से आजाद कराया, बल्कि किडनैपर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए किडनैपर की पहचान ब्रिंजन के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले का रहने वाला है.
द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार 2 साल पहले जाफर पुर कला के रहने वाले एक शख्स ने अपनी 15 साल की बेटी के किडनैपिंग शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें पुलिस ने एमपीएस, एनसीआरबी, एससीआरबी, सीबीआई और दूरदर्शन को पीड़ित लड़की की सूचना दी गई. लेकिन लड़की का कुछ पता नहीं चला.
हमीरपुर जिले के इस्लामपुर गांव से किया बरामद
जिसके बाद उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर जाफर पुर कला थाने की सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश कॉन्स्टेबल आजाद महिला कॉन्स्टेबल भारती की टीम का गठन किया गया. जिन्होंने पीड़ित लड़की के पिता से बातचीत कर इंफॉर्मेशन इकट्ठा की और मामले की तहकीकात करते हुए यूपी के हमीरपुर जा पहुंचे, जहां उन्होंने इस्लामपुर गांव रहने वाले ब्रिंजन के घर से लड़की को बरामद किया.
आगे की छानबीन कर रही है पुलिस
जिसके बाद तुरंत पुलिस ने इस लड़की को किडनैप करने वाले ब्रिंजन मौके से गिरफ्तार कर लिया और दिल्ली ले आई. फिलहाल पुलिस अभी भी इस मामले में आगे की छानबीन कर आरोपी से पूछताछ कर रही है.