नई दिल्ली: रमजान के पाक महीने में आज अलविदा जुमे के खुतबे में इमाम बुखारी ने मुल्क के मौजूदा हालात पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि देश में नफरत की दीवार खड़ी की जा रही है. उन्होंने कहा कि दिन विशेष पर जुलूस हमेशा निकलते रहे हैं. हिन्दू, मुसलमानों के जूलुस का और मुसलमान, हिंदुओं के जूलस का सम्मान करते रहे हैं. लेकिन आज जुलूसों में तलवारें लहराते हैं, तमंचे निकालते हैं. इमाम बुखारी ने सवाल पूछा कि कहां चली गई गंगा जमुनी तहजीब?
अंत में जामा मस्जिद के शाही इमाम ने यह भी कहा कि वे जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मुलाकात के लिए समय मांगेंगे. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करके मुल्क के मौजूदा हालात पर बात करेंगे. हम देश को इस हालात में नहीं छोड़ सकते.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप