नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में रहने वाले हरियाणा पुलिस के एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर को कुख्यात गैंगस्टर खान मुबारक और जफर सुपारी के नाम से धमकी दी जा रही है. इस संबंध में थाना सेक्टर 39 में दोनों गैंगस्टर समेत 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीड़ित इंस्पेक्टर ने बताया कि वह देश की कई नामी सुरक्षा एजेंसियों के साथ काम कर चुके हैं. वह कई वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा में भी पूर्व में तैनात रहे हैं. उनका कहना है कि लगातार मिल रही धमकियों से पूरा परिवार डरा हुआ है.
रिटायर्ड इंस्पेक्टर को मिल रही धमकी: थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि रिटायर्ड इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह राठी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने कहा है कि उनके परिवार के सदस्यों को कई दिनों से अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन करके जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उनके अनुसार उनके छोटे बेटे लोकेश को एक धमकी भरा ई-मेल भी मिला है, जिसमें खान मुबारक नामक व्यक्ति ने 27 मई को उनको तथा उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है.
ये भी पढ़ें: मोती नगरः पिकेट चेकिंग के दौरान बदमाश ने एएसआई को मारा चाकू
सभी एंगल से मामले की जांच: थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने खान मुबारक, जफर सुपारी, प्रियंका, बीरी सिंह, लता, वीर बहादुर तथा वीर विष्णु के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. उनके अनुसार महिला प्रियंका ने पूर्व में भी उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी. इस मामले में पुलिस द्वारा शुरुआती जांच में किसी माफिया द्वारा धमकी देने का सबूत हाथ नहीं लगा है. पुलिस का कहना है कि सभी एंगल को ध्यान में रख कर मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य निकल कर सामने आएगा, उसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में तैनात CISF के तीन स्निफर डॉग हुए रिटायर, CISF ने किया सम्मान समारोह