ETV Bharat / state

विधायकों की बैठक के बाद AAP ने कहा- अगर ईडी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करती है तो जेल से ही चलेगी हमारी सरकार - विधायकों की बैठक के बाद AAP

चार दिन के चुनावी दौरे के बाद दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक्शन मोड में थे. सबसे पहले केजरीवाल ने सोमवार सुबह उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देने का ऐलान किया. उसके बाद सचिवालय में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की और शाम में विधायकों के संग बैठक की. AAP MLAs meeting, CM Arvind Kejriwal

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 6, 2023, 10:42 PM IST

केजरीवाल की आप विधायकों के साथ बैठक

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार शाम अपने विधायकों के साथ बैठक की. बैठक के बारे में दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने मीडिया को जानकारी दी. मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने कहा कि सभी विधायकों ने एक सुर में कहा कि अगर ईडी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करती है तो भी केजरीवाल ही सीएम बने रहेंगे.

जेल से ही आम आदमी पार्टी की सरकार चलेगी. दोनों मंत्रियों ने कहा कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सीएम अरविंद केजरीवाल अगर गिरफ्तार होते हैं तो वह जेल से ही दिल्ली सरकार चलाएंगे, क्योकि दिल्ली की जनता ने उनको ही जनादेश दिया है.

बीजेपी को है आप से समस्या: वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि दिल्ली के अंदर हर किसी के जुबान पर बस एक बात है कि मोदी सरकार ने अब आम आदमी पार्टी के साथ अति कर दी है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा को अगर किसी पार्टी से समस्या है तो सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी से है. अब तक जितने मुकदमें आम आदमी पार्टी के विधायकों मंत्रियों पर हुए और जिस तरह से अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी है, इससे साफ है कि अगर प्रधानमंत्री और भाजपा को किसी से सत्ता का डर है तो वो अरविंद केजरीवाल से है. वो चाहते हैं कि किसी तरह से दिल्ली की सत्ता से अरविंद केजरीवाल को हटाया जाए. दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी से भाजपा तीन-तीन चुनाव हार चुकी है. इसके साथ ही एमसीडी भी हार चुकी है.

केजरीवाल के खिलाफ साजिश: आतिशी ने कहा कि अब ये बात जान चुके हैं कि अगर अरविंद केजरीवाल को सत्ता से हटाना है, तो भाजपा चुनाव लड़कर नहीं हटा सकती है. अरविंद केजरीवाल को साजिश करके ही सत्ता से हटाया जा सकता है. आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों ने एक बात कही कि अक्सर अरविंद केजरीवाल के ऊपर अलग-अलग तरीके से दबाव बनाया जाता है. अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया तो दिल्ली की सत्ता कैसे चलेगी? अब तो अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ेगा. सभी विधायकों ने हाथ जोड़कर अरविंद केजरीवाल से कहा है कि भाजपा और प्रधानमंत्री तो चाहते हैं कि आप इस्तीफा दो और आपकी सत्ता छीन ली जाए. अरविंद केजरीवाल ही दिल्ली की सरकार चलाएंगे, क्योंकि जनादेश अरविंद केजरीवाल का है.

ये भी पढ़ें: चुनावी दौरे के बाद एक्शन में केजरीवाल, प्रदूषण पर उच्च स्तरीय बैठक के बाद सोमवार शाम AAP विधायकों की अहम बैठक; जानें क्या है खास

जेल से चलाएगें केजरीवाल सरकार: उन्होंने कहा कि हम सब विधायकों ने सीएम अरविंद केजरीवाल से निवेदन किया है कि जैसे भी अवसर आएंगे, हम कैबिनेट के साथी हैं और केजरीवाल के साथ हैं. अरविंद केजरीवाल जब भी बुलाएंगे, हम लोग जेल में मिलने जाएंगे. मुझे लगता है कि आज जैसा माहौल है, हम लोग सच में बहुत जल्द जाएंगे. जिस तरह की तैयारियां प्रधानमंत्री कर रहे हैं, बाकी कैबिनेट मंत्री भी मुख्यमंत्री के साथ जेल में जाएंगे. जेल में ही कैबिनेट की मीटिंग करेंगे और फैसला करेंगे. मुख्यमंत्री को जब जरूरत होगी तब अफसरों को जेल में बुलाएंगे. हमारे विधायक जो बाहर रह जाएंगे वो लोग उस फैसले को कार्यांवित कराएंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों के लोगों के काम रूकने नहीं देंगे.

ये भी पढ़ें: Pollution in Delhi: प्रदूषण की रोकथाम के लिए एमसीडी के प्रत्येक जोन को मिलेंगे 20 लाख रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.