नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हज़ार को पार कर चुकी है. एक दिन में अब चार हज़ार के करीब मामले सामने आ रहे हैं. लगातार बढ़ती इस संख्या से बड़ी संख्या में मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स की भी मांग बढ़ रही है. इसे देखते हुए अब दिल्ली सरकार ने अपने उन रेजिडेंट डॉक्टर्स का कार्यकाल बढ़ाने का फैसला किया है, जिनका कार्यकाल अगले कुछ दिनों में खत्म हो रहा है.
छह महीने के लिए बढ़े कार्यकाल
इस आदेश में कहा गया है कि एमएस, एमडी, डीन या डायरेक्टर अपने यहां काम कर रहे उन सभी सीनियर और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स का कार्यकाल अगले छह महीने के लिए बढ़ाएं, जो आगामी दिनों में अपना तीन साल और एक साल का कार्यकाल पूरा करने वाले हैं. इस आदेश में कार्यकाल पूरा कर चुके रेजिडेंट डॉक्टर्स की फिर से नियुक्ति की भी बात कही गई है.
पुनः नियुक्ति का भी आदेश
इसमें कहा गया है कि जो मंजूर रिक्त पद हैं, उनके लिए नए डॉक्टर न मिलने की स्थिति में ऐसे सीनियर रेजिडेंट या जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स को नियुक्त करें, जो अपना रेजीडेंसी टेन्योर पूरा कर चुके हैं. आपको बता दें कि इससे पहले, डॉक्टर्स की किल्लत को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स को भी कोरोना की ड्यूटी से जोड़ने का आदेश जारी हुआ था.