ETV Bharat / state

दिल्ली: मेडिकल स्टाफ की किल्लत, रेजिडेंट डॉक्टर्स का कार्यकाल बढ़ाने का आदेश

लगातार बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ डॉक्टर्स की भी मांग बढ़ रही है. इसे देखते हुए अब दिल्ली सरकार ने अपने सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स का कार्यकाल बढ़ाने का आदेश दिया है.

Kejriwal Government ordered to extend the tenure of resident doctors amid coronavirus outbreak
दिल्ली: मेडिकल स्टाफ की किल्लत, रेजिडेंट डॉक्टर्स का कार्यकाल बढ़ाने का आदेश
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 11:53 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हज़ार को पार कर चुकी है. एक दिन में अब चार हज़ार के करीब मामले सामने आ रहे हैं. लगातार बढ़ती इस संख्या से बड़ी संख्या में मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स की भी मांग बढ़ रही है. इसे देखते हुए अब दिल्ली सरकार ने अपने उन रेजिडेंट डॉक्टर्स का कार्यकाल बढ़ाने का फैसला किया है, जिनका कार्यकाल अगले कुछ दिनों में खत्म हो रहा है.

दिल्ली सरकार ने जारी किया रेजिडेंट डॉक्टर्स का कार्यकाल बढ़ाने का आदेश
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से इसे लेकर आदेश जारी किया गया है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी अस्पतालों और मेडिकल इंस्टीट्यूट्स के एमएस, एमडी, डीन या डायरेक्टर को जारी इस आदेश में कहा गया है कि रेजिडेंट डॉक्टर्स का कार्यकाल बढ़ाएं या इन्हें मंजूर रिक्त पदों पर नियुक्त करें.
ordered to extend the tenure of resident doctors amid coronavirus outbreak
रेजिडेंट डॉक्टर्स का कार्यकाल बढ़ाने का आदेश


छह महीने के लिए बढ़े कार्यकाल

इस आदेश में कहा गया है कि एमएस, एमडी, डीन या डायरेक्टर अपने यहां काम कर रहे उन सभी सीनियर और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स का कार्यकाल अगले छह महीने के लिए बढ़ाएं, जो आगामी दिनों में अपना तीन साल और एक साल का कार्यकाल पूरा करने वाले हैं. इस आदेश में कार्यकाल पूरा कर चुके रेजिडेंट डॉक्टर्स की फिर से नियुक्ति की भी बात कही गई है.


पुनः नियुक्ति का भी आदेश

इसमें कहा गया है कि जो मंजूर रिक्त पद हैं, उनके लिए नए डॉक्टर न मिलने की स्थिति में ऐसे सीनियर रेजिडेंट या जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स को नियुक्त करें, जो अपना रेजीडेंसी टेन्योर पूरा कर चुके हैं. आपको बता दें कि इससे पहले, डॉक्टर्स की किल्लत को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स को भी कोरोना की ड्यूटी से जोड़ने का आदेश जारी हुआ था.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हज़ार को पार कर चुकी है. एक दिन में अब चार हज़ार के करीब मामले सामने आ रहे हैं. लगातार बढ़ती इस संख्या से बड़ी संख्या में मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स की भी मांग बढ़ रही है. इसे देखते हुए अब दिल्ली सरकार ने अपने उन रेजिडेंट डॉक्टर्स का कार्यकाल बढ़ाने का फैसला किया है, जिनका कार्यकाल अगले कुछ दिनों में खत्म हो रहा है.

दिल्ली सरकार ने जारी किया रेजिडेंट डॉक्टर्स का कार्यकाल बढ़ाने का आदेश
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से इसे लेकर आदेश जारी किया गया है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी अस्पतालों और मेडिकल इंस्टीट्यूट्स के एमएस, एमडी, डीन या डायरेक्टर को जारी इस आदेश में कहा गया है कि रेजिडेंट डॉक्टर्स का कार्यकाल बढ़ाएं या इन्हें मंजूर रिक्त पदों पर नियुक्त करें.
ordered to extend the tenure of resident doctors amid coronavirus outbreak
रेजिडेंट डॉक्टर्स का कार्यकाल बढ़ाने का आदेश


छह महीने के लिए बढ़े कार्यकाल

इस आदेश में कहा गया है कि एमएस, एमडी, डीन या डायरेक्टर अपने यहां काम कर रहे उन सभी सीनियर और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स का कार्यकाल अगले छह महीने के लिए बढ़ाएं, जो आगामी दिनों में अपना तीन साल और एक साल का कार्यकाल पूरा करने वाले हैं. इस आदेश में कार्यकाल पूरा कर चुके रेजिडेंट डॉक्टर्स की फिर से नियुक्ति की भी बात कही गई है.


पुनः नियुक्ति का भी आदेश

इसमें कहा गया है कि जो मंजूर रिक्त पद हैं, उनके लिए नए डॉक्टर न मिलने की स्थिति में ऐसे सीनियर रेजिडेंट या जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स को नियुक्त करें, जो अपना रेजीडेंसी टेन्योर पूरा कर चुके हैं. आपको बता दें कि इससे पहले, डॉक्टर्स की किल्लत को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स को भी कोरोना की ड्यूटी से जोड़ने का आदेश जारी हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.