नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को 8 घंटे की पूछताछ के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले में गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिसोदिया के घर गए और उनके परिवार वालों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनके परिवारवालों को ढांढस बढ़ाया.
मुलाकात के बाद केजरीवाल ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि मनीष जी के परिवार से मिलकर आया हूं. उनकी धर्मपत्नी और माताजी से मिला. उनको भरोसा दिया कि हम सब उनके साथ हैं. मनीष एक सच्चे देशभक्त हैं और देश के लोगों और बच्चों के भविष्य के लिए लड़ रहे हैं. भगवान उनके साथ हैं. हमें विश्वास है कि वह जल्द हम सबके सामने होंगे. वह काफी शरीफ इंसान हैं.
-
मनीष जी के परिवार से मिलकर आया हूँ, उनकी धर्मपत्नी और माताजी से मिला। उनको भरोसा दिया कि हम सब उनके साथ हैं, मनीष एक सच्चे देशभक्त हैं और देश के लोगों और बच्चों के भविष्य के लिए लड़ रहे हैं। भगवान उनके साथ हैं। pic.twitter.com/p8tOIqns1s
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मनीष जी के परिवार से मिलकर आया हूँ, उनकी धर्मपत्नी और माताजी से मिला। उनको भरोसा दिया कि हम सब उनके साथ हैं, मनीष एक सच्चे देशभक्त हैं और देश के लोगों और बच्चों के भविष्य के लिए लड़ रहे हैं। भगवान उनके साथ हैं। pic.twitter.com/p8tOIqns1s
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2023मनीष जी के परिवार से मिलकर आया हूँ, उनकी धर्मपत्नी और माताजी से मिला। उनको भरोसा दिया कि हम सब उनके साथ हैं, मनीष एक सच्चे देशभक्त हैं और देश के लोगों और बच्चों के भविष्य के लिए लड़ रहे हैं। भगवान उनके साथ हैं। pic.twitter.com/p8tOIqns1s
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2023
इससे पहले सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद ट्विटर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मनीष बेकसूर हैं. उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति है. मनीष की गिरफ्तारी से लोगों में बहुत रोष है. लोग सब देख रहे हैं. लोगों को सब समझ आ रहा है. लोग इसका जवाब देंगे. इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे. हमारा संघर्ष और मजबूत होगा.
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तुम्हारी तानाशाही का अंत होगा मोदी जी, मनीष सिसोदिया बाहर आएंगे. देश के करोड़ों लोगों की दुआएं उनके साथ हैं. देश के करोड़ों लोगों का धिक्कार आपके साथ है. देशभर के लोग इसे देख रहे हैं. जनता इसका जवाब देगी. सिसोदिया की गिरफ़्तारी तानाशाही की इंतेहा है. आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार करके अच्छा नहीं किया मोदी जी. भगवान भी आपको माफ नहीं करेगा. एक दिन आपकी तानाशाही का अंत जरूर होगा मोदी जी. आप सांसद राघव चड्डा ने कहा कि जेल के ताले टूटेंगे. मनीष सिसोदिया छूटेंगे.
-
साथियों जय हिंद
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जंग का ऐलान हो चुका है।
कल यू पी के सभी ज़िलों में मोदी जी की तानाशाही के ख़िलाफ़ आंदोलन होगा।@msisodia की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ दिन में 2 बजे प्रदर्शन होगा।
लड़ेंगे-जीतेंगे।#ModiFearsKejriwal
">साथियों जय हिंद
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 26, 2023
जंग का ऐलान हो चुका है।
कल यू पी के सभी ज़िलों में मोदी जी की तानाशाही के ख़िलाफ़ आंदोलन होगा।@msisodia की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ दिन में 2 बजे प्रदर्शन होगा।
लड़ेंगे-जीतेंगे।#ModiFearsKejriwalसाथियों जय हिंद
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 26, 2023
जंग का ऐलान हो चुका है।
कल यू पी के सभी ज़िलों में मोदी जी की तानाशाही के ख़िलाफ़ आंदोलन होगा।@msisodia की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ दिन में 2 बजे प्रदर्शन होगा।
लड़ेंगे-जीतेंगे।#ModiFearsKejriwal
कांग्रेस ने साधा निशानाः कांग्रेस दिल्ली अध्यक्ष अनिल कुमार ने ट्वीट कर कहा कि शराब मंत्री सिसोदिया गिरफ्तार हो चुके हैं. शराब घोटाले में एक मात्र शिकायतकर्ता के तौर पर दावा करता हूं. जांच एजेंसियों ने बिना दबाव काम किया तो केजरीवाल भी अंदर होंगे. कांग्रेस ने सड़क से लेकर जांच एजेंसी तक लड़ाई लड़ी. आज भ्रष्टाचारी सिसोदिया गिरफ्तार. उन्होंने कहा कि 3 जून 2022 को लिखित शिकायत की. उससे पहले सभी विधानसभाओं और वार्डों में प्रदर्शन किया. हरदीप पूरी से 14 दिसंबर 2021 को जाकर मिले. 15 फरवरी 2022 सीएम के घर का घेराव किया. सत्यमेव जयते.
-
शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया भी गिरफ़्तार
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
शराब से बर्बाद हुए परिवारों के माता बहनों की हाय लगी है मनीष सिसोदिया को
मैं शुरू से कह रहा हूँ केजरीवाल , मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल जाएँगे , इनमें से दो लोग जेल जा चुके, अगला नंबर केजरीवाल का है pic.twitter.com/WBSYJDorY3
">शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया भी गिरफ़्तार
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 26, 2023
शराब से बर्बाद हुए परिवारों के माता बहनों की हाय लगी है मनीष सिसोदिया को
मैं शुरू से कह रहा हूँ केजरीवाल , मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल जाएँगे , इनमें से दो लोग जेल जा चुके, अगला नंबर केजरीवाल का है pic.twitter.com/WBSYJDorY3शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया भी गिरफ़्तार
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 26, 2023
शराब से बर्बाद हुए परिवारों के माता बहनों की हाय लगी है मनीष सिसोदिया को
मैं शुरू से कह रहा हूँ केजरीवाल , मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल जाएँगे , इनमें से दो लोग जेल जा चुके, अगला नंबर केजरीवाल का है pic.twitter.com/WBSYJDorY3
कपिल मिश्रा ने साधा निशानाः भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि आखिरकार शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया भी गिरफ्तार हो गए हैं. शराब से बर्बाद हुए परिवारों के माता बहनों की हाय लगी मनीष सिसोदिया को, सत्येंद्र जैन के बाद केजरीवाल का एक और भ्रष्ट मंत्री जेल में, मैं शुरू से कह रहा हूं केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल जाएंगे, इनमें से दो लोग जेल जा चुके हैं. अगला नंबर केजरीवाल का है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: गिरिराज सिंह बोले-"नीतीश कुमार ने तो गिरगिट को भी कर दिया फेल"