नई दिल्ली/नोएडा : मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने एक विशेष अभियान छेड़ रखा है. तस्करी करने वालों की पुलिस के द्वारा जमकर गिरफ्तारी हो रही है. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा की कासना थाना पुलिस ने दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गांजा तस्करों के कब्जे से एक किलो 200 ग्राम अवैध गांजा, नकदी और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.पुलिस ने अलीगढ़ निवासी सलमान और दरभंगा बिहार निवासी मौ. तनवीर को चैकिंग के दौरान घरबरा रोड पर गिरफ्तार किया है.
दरसअल, जब कासना थाना पुलिस घरबरा रोड पर चेकिंग कर रही थी. तभी मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध जाते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया और उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने उसके कब्जे से कुल 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया. पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि यह अवैध गांजा कम दामों में लाकर इसको कंपनी और फैक्ट्रियों में बेचा करते थे.
ये भी पढ़ें: नोएडा में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए छह लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कासना थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जो फैक्ट्री और कंपनियों में काम करने वाले मजदूरों को अवैध रूप से गांजे की पुड़िया बनाकर बेचा करते थे. यह लोग गांजा कहां से लेकर आते थे. इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही इन लोगों के आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: घर में संदिग्ध हालत में मिली महिला की लाश, पुलिस के सामने कई सवाल