नई दिल्ली: सुहागिनों के त्योहार करवाचौथ के दिन महिलाओं को खासतौर पर मेहंदी लगाना पसंद है. इसी क्रम में दिल्ली में जगह-जगह मेहंदी के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है. साथ ही बाजारों में भी करवाचौथ की धूम भी देखने को मिल रही है.
फ्री मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन
दिल्ली के तिलक नगर इलाके में बीजेपी नेता और प्रवक्ता तेजेंद्र पाल सिंह बग्गा की ओर से महिलाओं को एक नई तरीके की सौगात दी गई. जिसमें तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपने कार्यालय पर महिलाओं के लिए फ्री मेहंदी प्रोग्राम का आयोजन कराया. कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने मेहंदी लगवाई. कार्यक्रम के दौरान महिलाएं काफी खुश नजर आई. वहीं बीजेपी नेता और प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का कहना था कि इस मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन देश की संस्कृति को देखते हुए किया जा रहा है. जहां एक भाई की तरफ से बहनों को ये सौगात दी गई है.
महिलाएं जमकर करती हैं खरीदारी
करवाचौथ के इस त्योहार में महिलाएं जमकर खरीदारी करती हैं. चाहे फिर बात वो श्रृंगार के सामान की हो या फिर करवाचौथ की पूजा में इस्तेमाल होने वाले करवा, थाली, छन्नी की. बता दें कि बदलते समय के साथ इन चीजों को इस्तेमाल करने का भी ट्रेंड बदल गया है. पहले जहां महिलाएं सादा मिट्टी का करवा इस्तेमाल किया करती थी. अब सजे हुए गोटेदार करवों की डिमांड मार्केट में की जा रही है.
वहीं इस त्योहर के लिए राजधानी दिल्ली में जगह-जगह दुकानें सजी हुई है. जहां महिलाएं बढ़-चढ़कर खरीदारी करने के लिए पहुंच रही हैं. अगर कनॉट प्लेस की बात करें तो वहां की दुकानें भी बेहद ही सुंदर-सुंदर करवे, पूजा का थाल और छन्नी गोटे मोती से सजी हुई नजर आई.
पतियों के लिए भी करवा चौथ बेहद खास
करवाचौथ के वर्त में पत्नी अपने पति की लंबी आयु के लिए पूरा दिन भूखा प्यासा रहकर प्रार्थना करती है और शाम को चंद्रमा को अर्घ देकर ही भोजन ग्रहण करती है. ऐसे में पतियों के लिए भी करवाचौथ का ये त्योहार बेहद खास होता है. पति भी इस त्यौहार को लेकर बेहद उत्साहित होते हैं. करवाचौथ के दिन पति अपनी पत्नी को कोई खास उपहार देते हैं.
इसके अलावा जब पत्नी पूरा दिन उपवास रखती है, तो पति उनके साथ रहकर उनका ख्याल रखते हैं और काम में उनका हाथ बटाते हैं. शाम के समय पूरी विधि पूर्वक पूजा अर्चना कर पति-पत्नी को पानी पिला कर उसका उपवास पूरा करवाता है.