ETV Bharat / state

सुबह कर्नाटक के मंत्री ने मोहल्ला क्लीनिक की प्रशांसा की, शाम में बोले- निराश होकर लौट रहा हूं..., AAP का पलटवार - Delhi Health Minister Saurabh Bhardwaj

दिल्ली की मोहल्ला क्लीनिक पर शुक्रवार को खूब राजनीति हुई. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने दौरा कर पहले प्रशंसा की तो बाद में निराशा जता दिया. पढ़ें पूरा मामला...

केजरीवाल के मोहल्ला क्लीनिक को बताया 'औसत'
केजरीवाल के मोहल्ला क्लीनिक को बताया 'औसत'
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 7:32 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की मोहल्ला क्लीनिक शुक्रवार को काफी चर्चा में रही. कारण कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव का दौरा रहा. सुबह प्रशंसा से शुरू हुई बात दोपहर तक आते-आते खामियां और आरोप-प्रत्यारोप में बदल गई. कर्नाटक के मंत्री ने मोहल्ला क्लीनिक पर निराशा व्यक्त की तो AAP विधायक ने तंज कस दिया. इस पर BJP ने भी चुटकी ले ली. अब समझिए सुबह से क्या-क्या हुआ...

दरअसल, सुबह दिल्ली के पंचशील पार्क शाहपुर जाट स्थित आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक को देखने के लिए कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ पहुंचे. इस दौरान काफी देर तक उन्होंने आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक में स्वास्थ्य मंत्री और डॉक्टरों के साथ बातचीत की. इस दौरान मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक के बारे में चर्चाएं पहले बहुत सुनी थी. आज देख भी लिया है. स्वास्थ्य को लेकर काफी अच्छा काम हो रहा है. इस दौरान उन्होंने सौरभ भारद्वाज को कर्नाटक में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने का न्योता भी दिया था.

ETV GFX
ETV GFX

CM केजरीवाल ने ट्वीट कर किया स्वागतः मंत्री दिनेश गुंडू राव की प्रशंसा करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि "कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों का दौरा किया. हम उनका और उनकी टीम का स्वागत करते हैं. हम सभी को एक-दूसरे से सीखना होगा.' कर्नाटक सरकार के अच्छे काम से दिल्ली भी सीखेगी".

  • #WATCH मैं स्वयं मोहल्ला क्लिनिक का दौरा करना चाहता था जिससे यह देख सकूं कि यह कैसे काम कर रहा है...कर्नाटक में भी, हमारे पास इसके (मोहल्ला क्लिनिक) समान नम्मा क्लिनिक है जिसे हाल ही में शुरू किया गया है। हम यहां मॉडल की जांच करने के बाद उनमें बदलाव कर सकते हैं, इसलिए मैं यहां… https://t.co/crwQc95BEh pic.twitter.com/g9hdosFsci

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #WATCH | Karnataka Health Minister Dinesh Gundu Rao on visiting Delhi Mohalla Clinic, says, "It is not that impressive. We have such models in our state as well. There were not many people. It is not a game-changer. I am not saying it is bad, but it is not like the way it is made… pic.twitter.com/Jv65KHe4M8

    — ANI (@ANI) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, दूसरी तरफ सौरभ भारद्वाज ने लिखा कि कर्नाटक और दिल्ली सरकार की सकारात्मक पहल! कर्नाटका के नम्मा क्लीनिक को और बेहतर बनाने की दिशा में आज दिल्ली के पंचशील पार्क में कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने सरकार के मौहल्ला क्लीनिक का जायजा लिया और मुझे भी कर्नाटक आने का निमंत्रण दिया.

  • कर्नाटका सरकार के स्वास्थ्य मंत्री @dineshgrao जी हमारे मौहल्ला क्लीनिक आये हैं यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात हैं।

    कर्नाटका में कई अच्छे अस्पतालों के बारे में मंत्रीजी ने मुझे बताया, हम भी कर्नाटका जाएंगे, हम भी उनसे कुछ सीखेंगे।

    सभी राज्यों को अच्छी चीजें एक दूसरे से सीखनी चाहिए। https://t.co/KBvSPw2wTq pic.twitter.com/uWQyDn1ocX

    — Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Karnataka health minister visits Delhi mohalla clinics. We welcome him and his team. We all have to learn from each other. Delhi will also learn from the good work done by Karnataka govt. https://t.co/340dLAALnc

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दोपहर में मंत्री राव ने जताई निराशाः कुछ घंटों बाद ही कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर लिखा, 'दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया, जहां बहुत कम लोग थे. कर्नाटक में हमारे क्लीनिकों में मरीजों के लिए तत्काल परीक्षण करने के लिए प्रयोगशाला सहित अधिक सुविधाएं हैं. मुझे लगता है कि इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. मैं निराश होकर वापस आया'.

  • Karnataka और Delhi सरकार की सकारात्मक पहल! 🫱🏼‍🫲🏼💯

    कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री @dineshgrao जी ने Mohalla Clinic का जायज़ा लिया और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री @Saurabh_MLAgk जी को कर्नाटक आने का निमंत्रण दिया। pic.twitter.com/jiGHG2XD7t

    — AAP (@AamAadmiParty) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

BJP ने ली चुटकीः मंत्री राव पर पलवार करते हुए AAP विधायक नरेश बालियान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जब आप यहां मोहल्ला क्लीनिक में थे तो बड़ा बखान कर रहे थे सुबह, फिर कर्नाटक भवन में पहुंचते ही ऐसा क्या दवाब पड़ा की बिल्कुल भाजपा के स्तर की राजनीति पर उतर गए @dineshgrao जी?' दोनों नेताओं के बायन पर BJP ने चुटकी ली. भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि यह तो गजब बेज्जती है.

  1. ये भी पढ़ें: पंचशील पार्क मोहल्ला क्लीनिक में पहुंचे कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री, सौरभ भारद्वाज को कर्नाटक आने का दिया न्यौता
  2. ये भी पढ़ें: Delhi Budget 2023: स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 9742 करोड़ का बजट, जानिए क्या रहा खास

नई दिल्ली: दिल्ली की मोहल्ला क्लीनिक शुक्रवार को काफी चर्चा में रही. कारण कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव का दौरा रहा. सुबह प्रशंसा से शुरू हुई बात दोपहर तक आते-आते खामियां और आरोप-प्रत्यारोप में बदल गई. कर्नाटक के मंत्री ने मोहल्ला क्लीनिक पर निराशा व्यक्त की तो AAP विधायक ने तंज कस दिया. इस पर BJP ने भी चुटकी ले ली. अब समझिए सुबह से क्या-क्या हुआ...

दरअसल, सुबह दिल्ली के पंचशील पार्क शाहपुर जाट स्थित आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक को देखने के लिए कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ पहुंचे. इस दौरान काफी देर तक उन्होंने आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक में स्वास्थ्य मंत्री और डॉक्टरों के साथ बातचीत की. इस दौरान मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक के बारे में चर्चाएं पहले बहुत सुनी थी. आज देख भी लिया है. स्वास्थ्य को लेकर काफी अच्छा काम हो रहा है. इस दौरान उन्होंने सौरभ भारद्वाज को कर्नाटक में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने का न्योता भी दिया था.

ETV GFX
ETV GFX

CM केजरीवाल ने ट्वीट कर किया स्वागतः मंत्री दिनेश गुंडू राव की प्रशंसा करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि "कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों का दौरा किया. हम उनका और उनकी टीम का स्वागत करते हैं. हम सभी को एक-दूसरे से सीखना होगा.' कर्नाटक सरकार के अच्छे काम से दिल्ली भी सीखेगी".

  • #WATCH मैं स्वयं मोहल्ला क्लिनिक का दौरा करना चाहता था जिससे यह देख सकूं कि यह कैसे काम कर रहा है...कर्नाटक में भी, हमारे पास इसके (मोहल्ला क्लिनिक) समान नम्मा क्लिनिक है जिसे हाल ही में शुरू किया गया है। हम यहां मॉडल की जांच करने के बाद उनमें बदलाव कर सकते हैं, इसलिए मैं यहां… https://t.co/crwQc95BEh pic.twitter.com/g9hdosFsci

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #WATCH | Karnataka Health Minister Dinesh Gundu Rao on visiting Delhi Mohalla Clinic, says, "It is not that impressive. We have such models in our state as well. There were not many people. It is not a game-changer. I am not saying it is bad, but it is not like the way it is made… pic.twitter.com/Jv65KHe4M8

    — ANI (@ANI) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, दूसरी तरफ सौरभ भारद्वाज ने लिखा कि कर्नाटक और दिल्ली सरकार की सकारात्मक पहल! कर्नाटका के नम्मा क्लीनिक को और बेहतर बनाने की दिशा में आज दिल्ली के पंचशील पार्क में कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने सरकार के मौहल्ला क्लीनिक का जायजा लिया और मुझे भी कर्नाटक आने का निमंत्रण दिया.

  • कर्नाटका सरकार के स्वास्थ्य मंत्री @dineshgrao जी हमारे मौहल्ला क्लीनिक आये हैं यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात हैं।

    कर्नाटका में कई अच्छे अस्पतालों के बारे में मंत्रीजी ने मुझे बताया, हम भी कर्नाटका जाएंगे, हम भी उनसे कुछ सीखेंगे।

    सभी राज्यों को अच्छी चीजें एक दूसरे से सीखनी चाहिए। https://t.co/KBvSPw2wTq pic.twitter.com/uWQyDn1ocX

    — Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Karnataka health minister visits Delhi mohalla clinics. We welcome him and his team. We all have to learn from each other. Delhi will also learn from the good work done by Karnataka govt. https://t.co/340dLAALnc

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दोपहर में मंत्री राव ने जताई निराशाः कुछ घंटों बाद ही कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर लिखा, 'दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया, जहां बहुत कम लोग थे. कर्नाटक में हमारे क्लीनिकों में मरीजों के लिए तत्काल परीक्षण करने के लिए प्रयोगशाला सहित अधिक सुविधाएं हैं. मुझे लगता है कि इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. मैं निराश होकर वापस आया'.

  • Karnataka और Delhi सरकार की सकारात्मक पहल! 🫱🏼‍🫲🏼💯

    कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री @dineshgrao जी ने Mohalla Clinic का जायज़ा लिया और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री @Saurabh_MLAgk जी को कर्नाटक आने का निमंत्रण दिया। pic.twitter.com/jiGHG2XD7t

    — AAP (@AamAadmiParty) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

BJP ने ली चुटकीः मंत्री राव पर पलवार करते हुए AAP विधायक नरेश बालियान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जब आप यहां मोहल्ला क्लीनिक में थे तो बड़ा बखान कर रहे थे सुबह, फिर कर्नाटक भवन में पहुंचते ही ऐसा क्या दवाब पड़ा की बिल्कुल भाजपा के स्तर की राजनीति पर उतर गए @dineshgrao जी?' दोनों नेताओं के बायन पर BJP ने चुटकी ली. भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि यह तो गजब बेज्जती है.

  1. ये भी पढ़ें: पंचशील पार्क मोहल्ला क्लीनिक में पहुंचे कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री, सौरभ भारद्वाज को कर्नाटक आने का दिया न्यौता
  2. ये भी पढ़ें: Delhi Budget 2023: स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 9742 करोड़ का बजट, जानिए क्या रहा खास
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.