नई दिल्ली: अपने विवादित बयानों के लिए जाने, जाने वाले बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अब एक ऐसी बात कह दी है. जिस पर शायद विवाद गहरा सकता है. आज पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती है और बच्चों के साथ उनके प्रेम के कारण उनकी जयंती पर बाल दिवस मनाया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी से लेकर तमाम बड़ी हस्तियों ने आज इस अवसर पर पंडित नेहरू को याद किया है. लेकिन भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने नेहरू के नाम पर बाल दिवस मनाए जाने पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
-
जिस देश में चार साहबजादों के बलिदान का अद्भुत इतिहास हो
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) November 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ध्रुव, प्रह्लाद, उपमन्यु, भरत, आरुणि, एकलव्य, अभिमन्यु जैसे बालकों की गाथा हो
वहां नेहरू के नाम पर बाल दिवस मनाना परम मूर्खता हैं
बाल दिवस चार साहिबज़ादों के बलिदान दिवस पर ही होना चाहिए 🙏#ChildrensDay2019
">जिस देश में चार साहबजादों के बलिदान का अद्भुत इतिहास हो
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) November 14, 2019
ध्रुव, प्रह्लाद, उपमन्यु, भरत, आरुणि, एकलव्य, अभिमन्यु जैसे बालकों की गाथा हो
वहां नेहरू के नाम पर बाल दिवस मनाना परम मूर्खता हैं
बाल दिवस चार साहिबज़ादों के बलिदान दिवस पर ही होना चाहिए 🙏#ChildrensDay2019जिस देश में चार साहबजादों के बलिदान का अद्भुत इतिहास हो
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) November 14, 2019
ध्रुव, प्रह्लाद, उपमन्यु, भरत, आरुणि, एकलव्य, अभिमन्यु जैसे बालकों की गाथा हो
वहां नेहरू के नाम पर बाल दिवस मनाना परम मूर्खता हैं
बाल दिवस चार साहिबज़ादों के बलिदान दिवस पर ही होना चाहिए 🙏#ChildrensDay2019
'चार साहिबजादों के बलिदान पर हो बाल दिवस'
कपिल मिश्रा ने ध्रुव, एकलव्य, प्रह्लाद जैसों का जिक्र करते हुए नेहरू के नाम पर बाल दिवस मनाने को मूर्खता करार दिया है. कपिल मिश्रा ने इसे लेकर एक ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा है, 'जिस देश में चार साहबजादों के बलिदान का अद्भुत इतिहास हो. ध्रुव, प्रह्लाद, उपमन्यु, भरत, आरुणि, एकलव्य, अभिमन्यु जैसे बालकों की गाथा हो. वहां नेहरू के नाम पर बाल दिवस मनाना परम मूर्खता है. बाल दिवस चार साहिबज़ादों के बलिदान दिवस पर ही होना चाहिए.'
पहले भी साध चुके हैं निशाना
गौरतलब है कि कपिल मिश्रा इससे पहले भी ऐसे कुछ बयान दे चुके हैं. जिस पर सियासी चर्चा गर्म हो गई थी. बीते दिनों ही उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण की मंशा से किए गए एक ट्वीट में एक खास समुदाय को निशाने पर लिया था, जिसपर खूब विवाद हुआ. देखने वाली बात होगी कि नेहरू के जन्मदिन से जुड़े बाल दिवस की सार्थकता पर कपिल मिश्रा द्वारा सवाल उठाने पर कांग्रेस की क्या प्रतिक्रिया सामने आती है.