नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल-कॉलेज बंद हैं. इस दौरान छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है. लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई सभी के लिए सहज नहीं है. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध कमला नेहरू कॉलेज ने इस दौरान एक अनोखी पहल शुरू की है.
इस संबंध में ईटीवी भारत ने कमला नेहरू कॉलेज (KNC) की प्रिंसिपल डॉ. कल्पना भाकुनी से बात की.इस दौरान उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई में छात्रों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद छात्रों को डाटा पैक मुहैया करा रहा है. इस योजना को 'रिचार्ज दी लर्निंग' (Recharge the Learning) नाम दिया गया है. साथ ही कहा कि इस योजना को सफल बनाने में गवर्निंग बॉडी के सदस्य, शिक्षक और पूर्व छात्रों ने काफी मदद की है. साथ ही कहा कि इसके तहत पहले चरण में करीब 120 छात्रों मदद की गई है.
जरूरतमंद छात्रों के फोन रिचार्ज किए
वहीं 'रिचार्ज दी लर्निंग' योजना को लेकर ईटीवी भारत ने कमला नेहरू कॉलेज (Kamala Nehru College) की प्रिंसिपल डॉ. कल्पना भाकुनी से बात की. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई में डाटा उपयोग बढ़ गया है. लेकिन कुछ छात्रों के लिए मौजूदा स्थिति में रोजाना इंटरनेट के लिए रिचार्ज करना मुमकिन नहीं था.
ये भी पढ़ें-DU: एडमिशन के बाद भी कॉलेज में आने के लिए छात्रों करना पड़ सकता है इंतजार
इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए 'रिचार्ज दी लर्निंग' (Recharge the Learning) योजना बनाई. उन्होंने कहा कि 'रिचार्ज दी लर्निंग' के तहत छात्रों के फोन रिचार्ज किए गए हैं. साथ ही कहा कि यह रिचार्ज एक सेमेस्टर के अनुसार 56 दिन का किया गया जिससे कि उनकी पढ़ाई और ओपन बुक परीक्षा किसी भी तरह से बाधित ना हो.
50 हजार रुपए का रिचार्ज किया
वहीं कमला नेहरू कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. कल्पना भाकुनी ने कहा कि रिचार्ज दी लर्निंग योजना में गवर्निंग बॉडी के सदस्य, शिक्षक और पूर्व छात्रों ने सहयोग दिया है. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से लगभग 50 हजार रुपए का रिचार्ज किया गया. साथ ही कहा कि फर्स्ट ईयर के छात्रों की ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा शुरू होने वाली है ऐसे में छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी ना आए. ऐसे में 'रिचार्ज ई लर्निंग' (Recharge the Learning) योजना को आगे जारी रख रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह से ही हालात बने रहे तो इस योजना को सेमेस्टर वाइज बनाए रखेंगे.
ये भी पढ़ें-Delhi University : जल्द परीक्षा परिणाम के लिये चुकाने पड़ेंगे 500 रुपये
वहीं कमला नेहरू कॉलेज (Kamala Nehru College) की प्रिंसिपल डॉ. कल्पना भाकुनी ने कहा कि दूसरे चरण के तहत 'रिचार्ज दी लर्निंग' योजना के तहत आवेदन मांगे गए हैं. उन्होंने कहा कि जिस में अब तक 50 से अधिक आवेदन आ चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि छात्रों का वेरिफिकेशन करने के बाद ही 'रिचार्ज दी लर्निंग' सुविधा दी जाती है.
ये भी पढ़ें- DU: कमला नेहरू कॉलेज के छात्रों ने शुरू किया कोरोना हेल्प डेस्क