नई दिल्ली: 8 जून यानी कि आज से प्राचीन सिद्ध पीठ कालकाजी मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ के लिए खोल दिए गए हैं. कोरोना काल में भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर परिसर से लेकर दर्शन के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. मंदिर में हर एक भक्त को मास्क लगाकर ही आने की अनुमति है, और सोशल डिस्टेंस का पालन करवाते हुए ही दर्शन कराए जा रहे हैं.
लॉकडाउन में लंबे समय तक मंदिरों के बंद रहने के बाद पहले दिन इंतजाम और व्यवस्था का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम कालकाजी मंदिर पहुंची. जहां हमने देखा कि जिस प्रकार लॉकडाउन से पहले कालकाजी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ नजर आती थी उस प्रकार मंदिर में भी नहीं है. इसके साथ ही जो भक्त मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे हैं वह भी काफी उत्साहित हैं.
दूरी के साथ कराए जा रहे मां के दर्शन
थोड़ी-थोड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए मंदिर में पहुंच रहे हैं और मंदिर प्रशासन की तरफ से भक्तों के दर्शन के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. मंदिर परिसर में जगह-जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए घेरे बनाए गए हैं, और भवन तक जाने के लिए स्टिकर लगाए गए हैं. जिनको फॉलो करते हुए ही मां के दर्शन भक्तों को कराए जा रहे हैं, और तो और किसी भी भक्तों को भवन के भीतर जाने की अनुमति नहीं है, जहां पर मां कालका विराजमान है. कुछ दूरी से ही मां के दर्शन भक्तों को कराए जा रहे हैं.
आरोग्य सेतु एप और मास्क अनिवार्य
इसके साथ ही मंदिर परिसर में जगह-जगह मौजूद सेवादार, भक्तों को सभी सावधानियां बरतने के लिए कह रहे हैं. और हर भक्त के फोन में आरोग्य सेतु एप होना अनिवार्य रखा गया है. जो मास्क नहीं लगा कर आ रहे हैं उन्हें मास्क भी दिया जा रहा है. जगह-जगह पर सैनिटाइजर के लिए मशीनें लगाई गई हैं. इसके साथ ही भवन में प्रवेश करने से पहले सैनिटाइजिंग टनल भी लगी हुई है.