नई दिल्ली/नोएडा: जीआईपी मॉल के गार्डन गैलरिया में लड़की के साथ गैंगरेप मामले में आरोपी स्क्रैप माफिया रवि काना और उसकी पत्नी सहित 16 लोगों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत अभी तक पुलिस रवि काना के कई ठिकानों पर छापा मारकर 240 करोड़ की संपत्ति सील की है. सील की गई संपत्ति में एक संपत्ति दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी का है, जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपए है. यह कोठी रवि काना का पूरा कारोबार संभालने वाली और स्क्रैप कंपनी की डायरेक्टर काजल झा का था. जो उसे रहने के लिए दिया गया था.
रवि काना की विश्वास पात्र है काजल झा: गैंगस्टर रवि की कंपनी प्राइम प्रोसेसिंग टूल्स प्राइवेट लिमिटेड ईकोटेक वन क्षेत्र में है. इसकी डायरेक्टर गैंगस्टर एक्ट कि आरोपी काजल झा है. वह इस कंपनी के साथ ही रवि की अन्य कंपनियों को भी देखने का काम कर रही थी. रवि ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में एक मकान काजल झा को रहने के लिए दिया था. जिसकी कीमत करीब 80 करोड़ है. जिसे नोएडा पुलिस द्वारा सील किया गया है.
फिलहाल, काजल झा और रवि सहित करीब आधा दर्जन से अधिक आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है. वही, ईकोटेक 1 की कंपनी पट्टे की जमीन बताई जा रही है, जो किसी मटरू के नाम पर है. पुलिस इसकी जांच करने में जुटी हुई है.
- ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: सरिया स्क्रैप माफिया रवि काना गैंग के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के बाद पुलिस ने लगातार रवि और उससे जुड़े लोगों पर दबिश दे रही है. अब तक गैंग से संबंधित 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वही, आज ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में रवि की पांच दुकानें और 4000 वर्ग का प्लॉट सहित करीब 60 करोड़ की प्रॉपर्टी को सील किया गया है. पुलिस द्वारा की गई पहली कार्रवाई में 100 करोड़ की संपत्ति को सील किया गया. वहीं दूसरी कार्रवाई में 80 करोड़ की और तीसरी कार्रवाई में 60 करोड़ की संपत्ति सील किया गया है.