नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी दफ्तर के पास लगा होर्डिंग चर्चा का विषय बना हुआ है. होर्डिंग में दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फोटो है. होर्डिंग में लिखा है- जो ताहिर का यार है, वो दिल्ली का गद्दार है.
इस होर्डिंग के नीचे दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा का नाम लिखा है. होर्डिंग इसलिए चर्चा में है, क्योंकि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर आरोप लगाया था. पार्टी का कहना था कि दिल्ली दंगे और शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में हुए प्रदर्शन में बीजेपी का हाथ है.
बीजेपी के दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू की अध्यक्षता में शाहीन बाग में प्रदर्शन करने वाले कुछ लोग पार्टी में शामिल हुए थे, जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने हमला बोला था.
होर्डिंग में केजरीवाल के साथ ताहिर
बीजेपी दफ्तर के बाहर जो होर्डिंग लगाया गया है, उस पर आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन (दिल्ली दंगे का मुख्य आरोपी) की फोटो सीएम केजरीवाल के साथ लगी हुई है. उसमें लिखा है- जो ताहिर का यार है, वो दिल्ली का गद्दार है.
इस होर्डिंग के संबंध में जब हमने दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा से संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्होंने प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वो अपनी बात होर्डिंग के जरिए कह चुके हैं.