नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में कोरोना की स्थिति को लेकर कुलपति प्रो. एम जगदीश कुमार ने छात्रों के साथ संवाद आयोजित किया. इस दौरान जेएनयू कुलपति ने छात्रों के कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि जेएनयू इस कठिन समय में अपने छात्रों के साथ खड़ा है. साथ ही कहा कि यदि रेजिस्ट्रेशन के संबंध में किसी भी छात्र को कोई परेशानी होती है, तो उसे अतिरिक्त समय दिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः-महामारी में एकजुट होकर लड़ना होगा, एक-दूसरे का करें सहयोग: जेएनयू वीसी
यह भी पढ़ेंः-जेएनयू प्रशासन ने सुनी छात्रों की अपील, तीन केंद्रों ने टाली ऑनलाइन परीक्षा
इस दौरान राहत की खबर भी आई है कि जेएनयू कैंपस में पिछले तीन दिन से कोई कोविड पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है, जबकि कोविड केयर सेंटर में रह रहे छात्रों की हालत में भी काफी सुधार है. बता दें कि इस संवाद के दौरान जेएनयू के कई अधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने भी छात्रों के सवालों के जवाब दिए.
'रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया विचार विमर्श कर ही शुरू की गई'
बता दें कि जेएनयू कुलपति ने आयोजित संवाद में कई पहलुओं पर चर्चा की. वहीं रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को लेकर उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों से विचार विमर्श करने के बाद ही रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिससे शैक्षणिक गतिविधियों को आगे बढ़ाया जा सके. इसके अलावा उन्होंने कहा कि रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भी छात्रों को सहूलियत दी गई है.
कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए चल रही है बात
कुलपति ने कहा कि जेएनयू परिसर में जल्द ही कोविड केयर सेंटर स्थापित किया जाएगा, जिसको लेकर दिल्ली सरकार सहित कई सरकारी गैर सरकारी संगठनों से बातचीत की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि जेएनयू में कोविड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है, जो 24×7 कैंपस में कार्यरत है. दाखिला प्रक्रिया को लेकर उन्होंने कहा कि दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम लिए जाते हैं और परिस्थिति को देखते हुए इस संबंध में अभी कुछ भी कहना मुश्किल होगा.