नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) प्रशासन ने फाइनल ईयर के हॉस्टल में रह रहे छात्रों को राहत दी है. इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि छात्र प्रवेश परीक्षा तक हॉस्टल में बतौर गेस्ट रह सकेंगे. इससे पहले विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि प्रत्येक वर्ष हर छात्र को 31 मई तक हॉस्टल खाली करना होता है.
JNU प्रशासन के द्वारा हॉस्टल को लेकर जारी किए गए नोटिफिकेशन मुताबिक MA, Msc, MCA, M-Tech, एमफिल के फाइनल ईयर के छात्र बतौर गेस्ट विशेष परिस्थिति को ध्यान में रखकर 23 सितंबर तक हॉस्टल में रहने की इजाजत दी गई है. लेकिन उन्होंने 27 अगस्त तक हॉस्टल वार्डन को JNU प्रवेश परीक्षा देने की एप्लीकेशन देनी होगी.
जेएनयू कैंपस हिंसा मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई : सरकार
इसके अलावा विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जिन छात्रों ने मेस और हॉस्टल का बिल नहीं जमा किया है, उन्हें हॉस्टल में रहने की मंजूरी नहीं मिलेगी. इसके अलावा 23 सितंबर के बाद हॉस्टल में रहने का किसी छात्र को विस्तार नहीं मिलेगा.
PhD की सभी सीटें JRF के लिए आवंटित करने का फैसला सोच समझकर लिया गया-JNU
वहीं JNU प्रशासन के इस आदेश का ABVP ने स्वागत किया है. ABVP जेएनयू इकाई अध्यक्ष शिवम चौरसिया ने कहा कि हमारा संघर्ष नए छात्रों के कैंपस में एंट्री, हॉस्टल लिस्ट जारी करने, लाइब्रेरी को औपचारिक रूप से ओपन करने और कैंपस की बुनियादी सुविधाओं के लिए जारी रहेगा.