नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह के दौरान छात्रों के द्वारा के विरोध प्रदर्शन पूरे दिन चलता रहा. दीक्षांत सामारोह में उपराष्ट्रपति और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री मौजूद थे. इसी दौरान छात्रों ने कुलपति से मिलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
कुलपति के मिलने के लिए किया प्रदर्शन
हालांकि छात्रों के प्रतिनिधि से एचआरडी मिनिस्टर से मुलाकात हुई और उन्होंने छात्रों की मांगों पर आश्वासन दिया कि आपके मांगों पर विचार किया जाएगा. छात्र पूरा दिन कुलपति से मिलने की लिए प्रदर्शन करते रहे लेकिन कुलपति छात्रों से नहीं मिले. इस दौरान छात्रों के प्रदर्शन की वजह से कई घंटों तक केंद्रीय एचआरडी मिनिस्टर को रुकना पड़ा.
नेल्सन मंडेला रोड पर चलाया गया वन वे ट्रेफिक हालांकि कई घंटे बीतने के बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर छात्रों को हटाया और फिर केंद्रीय मंत्री वहां से निकल पाए. प्रदर्शन की वजह से पूरा दिन नेल्सन मंडेला मार्ग पर वन वे ट्रेफिक को चलाया जा रहा था. वहीं शाम को छात्रों ने यहां से अपना प्रोटेस्ट खत्म किया. फिर नेल्सन मंडेला पर सुचारू रूप से ट्रैफिक को खोला गया.
मांगों के पूरा होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन
छात्रों का कहना है कि वह अपनी मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन करते रहे हैं. और कल से वह यूनिवर्सिटी के चारों गेट पर प्रदर्शन करेंगे. उनका प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक की हमारी मांगों को यूनिवर्सिटी प्रशासन के द्वारा मान नहीं लिया जाता है.
छात्रों का कहना है कि जो बदलाव हम पर थोपा जा रहा है उसके बाद जेएनयू गरीब छात्रों के लायक नहीं रह पाएगा क्योंकि 10 गुना फीस बढ़ोतरी की जा रही है जो गरीब छात्रों की बजट में नहीं रहेगा.