नई दिल्लीः हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की पुण्यतिथि के दिन जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन ने इस मौके पर हाथों में पोस्टर बैनर लिए नारेबाजी की और रोहित वेमुला की मौत को प्रशासनिक हत्या बताते हुए आरोपियों को सजा दिए जाने की मांग की. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में एमफिल के छात्र नितिन राज की गिरफ्तारी को लेकर भी अपना विरोध जताया.
सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका
छात्र नितिन राज की गिरफ्तारी के खिलाफ छात्रों ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका. छात्रों ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, वहीं लोकतंत्र को कुचलने में उत्तर प्रदेश सबसे आगे हैं और इसके लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जिम्मेदार है.
छात्रों ने यूपी के सीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नितिन राज की रिहाई की मांग की. साथ ही इस मौके पर आयशा जेएनयू के अध्यक्ष कौशिक राज ने बीजेपी और आरएसएस पर हिंदू आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हिंदू आतंकवाद के चलते जाति विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा मिला है, जिसके चलते समाज में अराजकता बढ़ रही है.
नितिन राज को लेकर जताया विरोध
बता दें कि उत्तर प्रदेश में दो बार नेट क्वालीफाई कर चुके नितिन राज का एडमिशन जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एमफिल के लिए हुआ है. लेकिन इस वक्त वह यूपी के लखनऊ जेल में बंद है. दरअसल लखनऊ के घंटाघर पर सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन के दौरान योगी आदित्यनाथ को काले झंडे दिखाने के मामले में उन पर कार्रवाई की गई थी.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली-नोएडा बॉर्डर: धरने पर बैठे किसानों को छात्रों का समर्थन