नई दिल्ली/जयपुर. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल हर साल सुर्खियों में रहता है. मानों विवादों से जेएलएफ का चोली-दामन का साथ हो. एक बार फिर CAA और NRC के विरोध में हुए हंगामे के चलते जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF- 2020) चर्चा में है.
हंगामा इतना बढ़ा कि लोगों ने प्रदर्शनकारियों की पिटाई कर दी. जिसके बाद विरोध करने वालों युवकों को ही पुलिस अशोक नगर थाने ले आई. इस मामले में प्रदर्शनकारियों के समर्थन में लोगों ने थाने का घेराव कर लिया.
CAA और NRC के विरोध में नारेबाजी
दरअसल, जेएलएफ में करीब 10 से अधिक युवक-युवतियों ने CAA और NRC के विरोध में नारेबाजी की. इनमें से कुछ युवक जेएनयू (जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय) के बताए जा रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान युवकों ने आजादी-आजादी के नारे लगाए. जिसके बाद जेएलएफ बाउंसरों और कुछ अन्य लोगों ने युवकों को बाहर धकेला तो मामला बिगड़ गया और बात मारपीट तक पहुंच गई.
पुलिस ने 5 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया
जिसके बाद पुलिस ने 5 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर अशोकनगर पुलिस थाने ले आई. वहीं, बड़ी संख्या में कुछ थाने पहुंचे और हिरासत में लिए गए छात्रों के समर्थन में नारेबाजी की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शन करने वाले युवकों ने जेएलएफ के आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
बाउंसरों पर मारपीट का आरोप
प्रदर्शनकारी बप्पा दित्य का कहना है कि हम सब CAA और NRC को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे. इसी दौरान उनके साथ बाउंसरों ने मारपीट शुरू कर दी. जिसके चलते उनको चोटें आई है. उनका आरोप था कि बाउंसरो ने उनके गले मे पहनी सोने की चेन और अन्य सामान भी छीन लिया. जिसके चलते उन्होंने जेएलएफ के आयोजक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
वहीं, अशोकनगर थानाधिकारी मोहन मीणा का कहना है कि जेएलएफ में घुसकर नारेबाजी करने वाले 5 युवकों को हिरासत में लिया है. युवकों के नाम बप्पा दित्य, राहुल चौधरी, जय आदित्य, आशिफ और ऋषभ है. जिनका अभी मेडिकल होगा, जिसके बाद ही जांच आगे बढ़ेगी.