नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र संगठन, पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक के समर्थन में आ गए हैं. ये छात्र संगठन सोमवार शाम 6 बजे गंगा ढाबा पर एकजुट होंगे जहां बैनर्स के साथ मार्च निकाला जाएगा. छात्र तख्तियां लेकर यह मार्च गंगा ढाबा से लेकर साबरमती ढाबा तक निकालेंगे. इसकी अगुवाई जेएनयूएसयू (जेएनयू स्टूडेंट यूनियन) अध्यक्ष आइशी घोष कर रही हैं. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है.
-
कल जेएनयू कैंपस के अंदर छात्र और शिक्षक एक जुट होकर देश के पहलवानों के लिए मार्च निकलेंगे।
— Aishe (ঐশী) (@aishe_ghosh) May 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह लड़ाई सिर्फ उनकी नही बल्की देश की सभी महिलाओं, छात्राओं और देश के हर नागरिक की लड़ाई है। आप सभी से निवेदन हैं की पहलवानों के समर्थन में खड़े हों और इंसाफ की मांग उठाए। pic.twitter.com/8xdTxjXTY4
">कल जेएनयू कैंपस के अंदर छात्र और शिक्षक एक जुट होकर देश के पहलवानों के लिए मार्च निकलेंगे।
— Aishe (ঐশী) (@aishe_ghosh) May 21, 2023
यह लड़ाई सिर्फ उनकी नही बल्की देश की सभी महिलाओं, छात्राओं और देश के हर नागरिक की लड़ाई है। आप सभी से निवेदन हैं की पहलवानों के समर्थन में खड़े हों और इंसाफ की मांग उठाए। pic.twitter.com/8xdTxjXTY4कल जेएनयू कैंपस के अंदर छात्र और शिक्षक एक जुट होकर देश के पहलवानों के लिए मार्च निकलेंगे।
— Aishe (ঐশী) (@aishe_ghosh) May 21, 2023
यह लड़ाई सिर्फ उनकी नही बल्की देश की सभी महिलाओं, छात्राओं और देश के हर नागरिक की लड़ाई है। आप सभी से निवेदन हैं की पहलवानों के समर्थन में खड़े हों और इंसाफ की मांग उठाए। pic.twitter.com/8xdTxjXTY4
लोगों से की अपील: इस मार्च को जेएनयूटीए (जेएनयू का स्टाफ संगठन) का भी समर्थन मिला है. खास बात यह है कि अन्य विश्वविद्यालय के छात्रों को भी कहा गया है कि वे भी भारी संख्या में इस मार्च में शामिल हों. जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि जेएनयू कैंपस के अंदर छात्र और शिक्षक एकजुट होकर देश के पहलवानों के लिए मार्च निकलेंगे. यह लड़ाई सिर्फ उनकी ही नहीं बल्कि देश की सभी महिलाओं, छात्राओं और देश के हर नागरिक की है. आप सभी से निवेदन है की पहलवानों के समर्थन में खड़े हों और इंसाफ की मांग करें.
कई छात्र संगठनों का मिला समर्थन: गौरतलब है कि जंतर-मंतर पर 23 अप्रैल से शुरू हुआ पहलवानों का प्रदर्शन अपने 29 दिन पूरे कर चुका है. अब तक दिल्ली के कई कॉलेजों के छात्र छात्रा यहां पहुंचकर प्रदर्शन को अपना समर्थन दे चुके हैं. इसमें आइसा, एसएफआई सहित अन्य छात्र संगठन शामिल हैं. वहीं पहलवानों के समर्थन में दिल्ली यूनिवर्सिटी के बाहर भी छात्र संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया जा चुका है, जिस दौरान पुलिस की छात्रों से झड़प हो गई थी.
यह भी पढ़ें-Wrestlers Protest: एक महीने से जंतर-मंतर पर डटे हैं पहलवान, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ
कैंपेन की हुई शुरूआत: 23 मई को जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन अपने 30 दिन पूरे कर लेगा. इस मौके पर पहलवान इंडिया गेट पर जुटकर कैंडल मार्च निकालेंगे. इस मार्च में शामिल होने के लिए एक ट्विटर कैंपेन चलाया जा रहा है, जिसका नाम है पहलवान इंडिया गेट पर.
यह भी पढ़ें-IPL मैच देखने गए पहलवानों को नहीं मिली स्टेडियम में एंट्री, पहलवानों का आरोप- पुलिस ने फाड़ दी टिकट