नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर किया है. जेएनयू ने छात्रों और पुलिस के खिलाफ अवमानना याचिका दायर किया है. जेएनयू ने कहा है कि हाईकोर्ट ने अपने 9 अगस्त 2017 के आदेश में कहा था कि प्रशासनिक ब्लॉक के सौ मीटर के दायरे में कोई प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है.
जेएनयू प्रशासन ने कहा है कि पिछले 28 अक्टूबर से प्रशासनिक ब्लॉक का कामकाज बाधित है. जेएनयू ने दिल्ली पुलिस पर कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने से इनकार कर दिया.
जेएनयू प्रशासन ने कोर्ट से मांग की है कि छात्रों और पुलिस को अवमानना नोटिस जारी किया जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. याचिका में दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को जेएनयू प्रशासन का सहयोग देने के लिए दिशानिर्देश जारी करने की मांग की गई है.
Conclusion:आपको बता दें कि जेएनयू में हॉस्टल की फीसों में बढ़ोतरी के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से छात्र आंदोलनरत हैं। पिछले 18 नवंबर को जेएनयू के छात्रों ने संसद पर मार्च किया था। इस मार्च के दौरान कुछ छात्रों और पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई थीं।