नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) के अटल बिहारी वाजपेई स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (Atal Bihari Vajpayee School of Management and Entrepreneurship) में दाखिले के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ गई है. इच्छुक छात्र अब 10 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. दाखिले के लिए छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.jnu.ac.in/abvsme-admission पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
JNU के अटल बिहारी वाजपेई स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (Atal Bihari Vajpayee School of Management and Entrepreneurship) के दो वर्षीय MBA (2022-24) पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन करने की आखिरी को बढ़ाकर 10 मार्च कर दिया गया है. अब यहां पढ़ने की इच्छा रखने वाले छात्र 10 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले दाखिले के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी थी.
अटल बिहारी वाजपेई स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (Atal Bihari Vajpayee School of Management and Entrepreneurship) में दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन है. वहीं सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के छात्रों के लिए 2000 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है. इसके अलावा एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी छात्रों के लिए 1000 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है.
JNU में अटल बिहारी वाजपेई स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (Atal Bihari Vajpayee School of Management and Entrepreneurship) की शुरुआत वर्ष 2019 से हुई है. यहां से पढ़कर छात्र विभिन्न कंपनियों में काम और इंटर्नशिप कर रहे हैं. जिनमें मुख्य तौर पर नाबार्ड, एक्सिस बैंक, इंडस बैंक, केपीएमजी आदि शामिल है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप