नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 (JNU Admission 2021) में एडमिशन के लिए प्रोस्पेक्टस जारी कर दिया गया है. इच्छुक छात्र जेएनयू प्रवेश परीक्षा 2021-22 (JNU Entrance Exam) के लिए प्रोस्पेक्टस विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं. बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अभी तक एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की गई है.
पढ़ें- QS World Ranking 2022 : JNU पहली बार दुनिया के 600 शीर्ष संस्थानों में शामिल
एडमिशन की तारीख अभी नहीं की गई घोषित
विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा जारी किए गए ई-प्रोस्पेक्ट में एडमिशन की तारीख को लेकर कहा गया है कि जल्द घोषित की जाएगी. साथ ही इच्छुक छात्रों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) या जेएनयू के अधिकारिक वेबसाइट देखने के लिए कहा गया है.
इसके अलावा प्रवेश परीक्षा देश के किस किस राज्य में आयोजित की जाएगी. प्रवेश परीक्षा कब से शुरू होगी यह जानकारी भी एनटीए या जेएनयू के अधिकारिक वेबसाइट पर देखने के लिए कहा गया है.
प्रवेश परीक्षा के तहत मिलता है एडमिशन
बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित की जाती है. प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं. मालूम हो कि गत वर्ष एक डेढ़ लाख से अधिक छात्रों ने जेएनयू में पढ़ने के लिए पंजीकरण कराया था.