नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन(Jawaharlal Nehru University Administration) ने जेएनयू छात्रसंघ(JNU Students Union) अध्यक्ष आइशी घोष सहित एक अन्य छात्रा को वर्ष 2018 में प्रदर्शन करने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
तीन साल बाद छात्र संघ अध्यक्ष को मिला नोटिस
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किए गए इस नोटिस को लेकर छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष ने कहा कि कोरोना का हवाला देते हुए कई प्रशासनिक कार्यालय बंद है. लेकिन चीफ प्रॉक्टर ऑफिस(Chief Proctor's Office JNU) की ओर से लगातार काम किया जा रहा है और वह छात्रों को दंडित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-JNU: छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष सहित 12 छात्रों को नोटिस
बता दें कि जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि उन्होंने बोर्ड ऑफ स्टडीज की 5 दिसंबर 2018 को आयोजित हुई बैठक को बाधित करने की कोशिश की. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष को नोटिस का जवाब देने के लिए 21 जून तक का मौका दिया है.