नई दिल्ली: भारत को स्वतंत्र कराने में कई लोगों ने अपने जीवन की आहुति दी, उसमें से कुछ तो किताबों में मशहूर हो गए और कुछ के लिए विशेष तौर पर दिन समर्पित कर दिए गए. लेकिन कई ऐसे भी स्वतंत्रता सेनानी थे, जो इतिहास में कहीं गुम होकर रह गए.
इन सभी कर्तव्यनिष्ठ गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के अनसुने संघर्षमय जीवन की कहानियों को लोगों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एवीबीपी) की जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) इकाई ने. बता दें कि आगामी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एबीवीपी ने सिर्फ 1 दिन स्वतंत्रता दिवस मनाने के बजाए स्वतंत्रता पखवाड़ा मनाने का फैसला किया है.
ABVP मनाएगा स्वतंत्रता पखवाड़ा
वहीं एबीवीपी की जेएनयू इकाई के अध्यक्ष शिवम चौरसिया ने कहा कि इस वर्ष हम स्वतंत्रता दिवस मात्र 15 अगस्त को मनाने के बजाय अगस्त के पहले पखवाड़े को स्वतंत्रता पखवाड़ा के रूप में पूरे उत्साह के साथ मनाएंगे.
साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम कर माध्यम से उनका प्रयास रहेगा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में देश के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले उन स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में चर्चा करें, जिनका अबतक कहीं जिक्र नहीं आया.
इसके अलावा जेएनयू इकाई एबीवीपी मंत्री गोविंद ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए प्रयास होगा कि उन स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया जाए, जिनका कहीं जिक्र नहीं होता है.