नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हाल के दिनों मे ज्वैलरी हाउस में 25 करोड़ की चोरी के अलावा दिल्ली के कई इलाकों में ज्वैलर के साथ हुई लूट, स्नेचिंग की वारदात को लेकर ज्वैलरी का बिजनेस करने वाले लोग काफी परेशान है. उनके मन में इन वारदात को लेकर काफी डर है. हालांकि कई मामलों का खुलासा पुलिस कर चुकी है और कई मामलों में छानबीन चल रही है. इन्हीं सभी समस्या को लेकर सोमवार शाम को "दी बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन" के पदाधिकारी दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के साथ मीटिंग कर रहे हैं.
एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने बताया की शाम में मिलने का समय दिया गया है. पांच पदाधिकारी का एक प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपाल से मिलेगा. उन्होंने बताया कि संगठन चांदनी चौक के कूचा महाजनी सहित देश के ज्वेलर्स का प्रतिनिधित्व करता है. उनकी समस्या को लगातार उठाने का प्रयास करता रहा है. जिन मुद्दों पर आज प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपाल के सामने अपना पक्ष रखेगा. उसमें महत्वपूर्ण रूप से ज्वेलर्स के साथ बदमाशों के द्वारा की जा रही वारदातों पर अंकुश लगाना है.
वहीं सुरक्षा के साथ-साथ यहां पर आग लगने का खतरा भी बना रहता है. इसको लेकर फायर ब्रिगेड को और आधुनिक बनाना है. ताकि पानी के अलावा दूसरी तरह से आग पर जल्द काबू पाया जा सके. क्योंकि इससे ज्वेलर्स में भय का माहौल व्याप्त हो रहा है. इसके पीछे सबसे बड़ी कमी थानों में पुलिसकर्मियों की कमी है. जिसकी वजह से सही जगह पर उनकी तैनाती नहीं हो पाती है. जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं है वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को सुनिश्चित किया जाए. एशिया की सबसे बड़ी होलसेल ज्वेलरी मार्केट है कूचा महाजनी .यहां लगभग 10,000 लोग खरीदारी करने, ज्वैलरी की शॉप में नौकरी करने और बिजनेस करने आते हैं .
ये भी पढ़ें :दिल्ली में हंगरी की महिला को झपटमारों ने बनाया निशाना, मोबाइल और बैग छीनकर भागे