नई दिल्ली: जेट एयरवेज के अस्थाई रूप से बंद होने के बाद से कर्मचारी विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च निकाला, जिसमें काफी संख्या में जेट एयरवेज कर्मचारी और उनके परिजन मौजूद रहे.
जंतर मंतर में प्रदर्शन के लिए जेट एयरवेज से जुड़े छोटे से बड़े पदों तक के कर्मचारी जुटे हुए थे. इस प्रदर्शन में कर्मचारियों के परिजन भी शामिल हुए, जिन्होंने सरकार से गुहार लगाई.
'घर चलाना हो रहा मुश्किल'
जेट एयरवेज कर्मचारियों का कहना है कि जिस तरह से कंपनी के पास फंड न होने के चलते उन्हें तीन महीने तक की सैलरी नहीं मिली और बाद में जेट की उड़ानें पूरी तरह से बंद हो गई हैं.
ऐसे में 20 हजार कर्मचारियों पर सीधे आर्थिक समस्या आ गई है. जिसके बाद अब घर का खर्चा चलना भी मुश्किल हो गया है.
इमरजेंसी फंड की मांग
कैंडल मार्च में शामिल हुए जेट एयरवेज कर्मचारियों ने सरकार से मांग की है कि कंपनी को इमरजेंसी फंड रिलीज किया जाए ताकि आर्थिक समस्या दूर हो सके. शनिवार को काफी संख्या में कर्मचारियों ने कैंडल मार्च निकालकर सरकार से अपनी मांग पूरी करने के लिए कहा है.