नई दिल्ली: जेईई एडवांस की परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं. बता दें कि इस साल पेपर वन और पेपर-टू जेईई एडवांस में 1,50,838 छात्रों ने परीक्षा दी थी. जिसमें 43,204 छात्रों में जेईई एडवांस की परीक्षा पास की है. वहीं इसमें से 6,707 छात्राएं हैं.
जेईई एडवांस परीक्षा में पहला स्थान
बता दें कि आईआईटी मुंबई जोन के चिराग ने पहला स्थान हासिल किया है. वहीं छात्र www. result.jeeadv.ac.in पर जाकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने समय पर परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर आईआईटी दिल्ली को बधाई दी. साथ ही उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
बता दें कि इस वर्ष जेईई एडवांस की परीक्षा आईआईटी दिल्ली के द्वारा आयोजित की गई थी.