नई दिल्ली: कोरोना काल का बड़ा असर कपड़ा व्यापार पर पड़ा है. देशभर के कपड़ा व्यापारी इससे बुरी तरीके से प्रभावित हुए हैं. चाहे हैंडलूम हो या फिर रेडिमेंट कपड़े व्यापार पूरी तरीके से ठप है. देश की राजधानी दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस का भी यही हाल है. जहां अलग-अलग राज्यों से आने वाला हर एक प्रकार का कपड़ा मिलता है, लेकिन इस वक्त ना तो कपड़े की कोई डिमांड आ रही है, और ना ही अलग-अलग राज्यों में कपड़ा सप्लाई हो पा रहा है.
कनॉट प्लेस के पास स्थित जनपथ मार्केट जो हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम के लिए काफी फेमस है. यहां पर कश्मीर की शॉल से लेकर गुजरात राजस्थान की सांस्कृतिक ओढ़नी तक मिलती है. खास तौर पर इस मार्केट में पर्यटकों की चहल-पहल ज्यादा देखने को मिलती थी. लेकिन इस वक्त ना तो मार्केट में कोई पर्यटक नजर आ रहा है, ना ही अलग-अलग राज्यों समेत दूसरे देशों से यहां के व्यापारियों के पास कोई ऑर्डर आ रहे हैं.
नहीं हो पा रहा अलग-अलग राज्यों में कपड़ा एक्सपोर्ट
कोरोना काल में हो रहे नुकसान के चलते जनपथ लेन पर जो सभी हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट की दुकानें खुली हुई नजर आती थी, वो इस वक्त बंद पड़ी हुई हैं. कुछ ही दुकानें खुल रही है जिन पर दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं.
पिछले 50 सालों से हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम का व्यापार कर रहे इस मार्केट के व्यापारी अरविंद ने बताया कि उनके शॉप पर यूपी, राजस्थान, वेस्ट बंगाल, कोलकाता, गुजरात, कश्मीर आदि सभी जगहों का कपड़ा है. जिसकी बहुत ज्यादा डिमांड रहती थी और लोगों को बहुत पसंद आता था, लेकिन अब पर्यटक तो बिल्कुल भी नहीं है. ना ही सामान एक्सपोर्ट हो पा रहा है. जिसके चलते बेहद नुकसान हम दुकानदारों को झेलना पड़ रहा है.
मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद भी नहीं लौटा व्यापार
व्यापारी ने कहा कि लॉकडाउन के बाद अनलॉक हो जाने पर मार्केट में व्यापार होने की उम्मीद थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ अनलॉ-4 में भी खरीददार बाजारों तक नहीं पहुंचे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मेट्रो चलने पर भी व्यापार पटरी पर आने की आस थी, लेकिन मेट्रो खुल जाने के बाद भी लोग मार्केट में नहीं आ रहे हैं.