ETV Bharat / state

जामिया की वाइस चांसलर नजमा अख्तर को मिली NCC की मानद रैंक, कही ये बात - जेएमआई

एनसीसी के कर्नल कमांडेंट की मानद रैंक प्रदान करने के लिए ऑफिशियल समारोह का आयोजन बीते सोमवार को जामिया के वाइस चांसलर कार्यालय में किया गया है. कार्यक्रम में जेएमआई वाइस चांसलर प्रोफेसर नजमा अख्तर को एनसीसी के कर्नल कमांडेंट की मानद रैंक प्रदान की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 6:50 AM IST

Updated : Feb 14, 2023, 7:42 AM IST

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) की वाइस चांसलर प्रोफेसर नजमा अख्तर को एनसीसी के कर्नल कमांडेंट की मानद रैंक प्रदान करने का ऑफिशियल समारोह जामिया के वाइस चांसलर कार्यालय में आयोजित किया गया. इस समारोह में अतिरिक्त महानिदेशक एनसीसी, दिल्ली निदेशालय, मेजर जनरल एसपी विश्वासराव, एसएम ने प्रोफेसर नजमा अख्तर को मानद रैंक प्रदान किया. मानद रैंक स्वीकार करते समय प्रोफेसर नजमा अख्तर अत्यधिक कृतज्ञता और गर्व की भावना से भरी हुई नजर आईं.

Jamia Vice Chancellor Najma Akhtar
जामिया की वाइस चांसलर नजमा अख्तर

मेजर जनरल एस पी विश्वासराव और एसएम ने प्रोफेसर नजमा अख्तर को राजपत्र अधिसूचना और बैटन सौंपी. राजपत्र और औपचारिक बैटन प्राप्त करने के बाद कुलपति ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जामिया की वाइस चांसलर के रूप में रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उन्हें कर्नल कमांडेंट, एनसीसी की मानद रैंक प्रदान किए जाने पर बहुत सम्मान मिला है.इसके अलावा एनसीसी कैडेटों ने जामिया की वाइस चांसलर प्रोफेसर नजमा अख्तर कर्नल कमांडेंट को सेरेमोनियल क्वार्टर गार्ड दिया.

छात्र दिनों से ही एनसीसी से रहा जुड़ाव
प्रोफेसर नजमा अख्तर ने याद दिलाया कि एनसीसी के साथ उनका जुड़ाव उनके छात्र दिनों से है. एक एनसीसी कैडेट के रूप में वह देश के लिए अनुशासन और सेवा के मूल्यों से समृद्ध महसूस करती हैं, जो यह संगठन सभी एनसीसी कैडेटों को प्रदान करता है.

सभी डीन रहे मौजूद
जामिया में आयोजित इस समारोह में सभी संकायों के डीन, डीन छात्र कल्याण, विभागों के प्रमुखों, केंद्रों के निदेशकों, संकाय सदस्यों, एनसीसी कैडेटों, छात्रों और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने भाग लिया. इसके साथ विश्वविद्यालय के एसोसिएट एनसीसी अधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं, जी.पी. कैप्टन वीरेंद्र सिंह राणा, ग्रुप कमांडर और 4 डीबीएन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अब्दुल बासित हंगल, 3 डीजीबीएन के सीओ लेफ्टिनेंट कर्नल हरमिंदर सिंह और 2 दिल्ली नेवल यूनिट के सीओ, कैप्टन (आईएन) नलिन के. मिश्रा पिपिंग समारोह में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: अब छात्रों को कोटा जाने की जरूरत नहीं, कोटा ही हमारे स्कूलों में आ गया है: मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) की वाइस चांसलर प्रोफेसर नजमा अख्तर को एनसीसी के कर्नल कमांडेंट की मानद रैंक प्रदान करने का ऑफिशियल समारोह जामिया के वाइस चांसलर कार्यालय में आयोजित किया गया. इस समारोह में अतिरिक्त महानिदेशक एनसीसी, दिल्ली निदेशालय, मेजर जनरल एसपी विश्वासराव, एसएम ने प्रोफेसर नजमा अख्तर को मानद रैंक प्रदान किया. मानद रैंक स्वीकार करते समय प्रोफेसर नजमा अख्तर अत्यधिक कृतज्ञता और गर्व की भावना से भरी हुई नजर आईं.

Jamia Vice Chancellor Najma Akhtar
जामिया की वाइस चांसलर नजमा अख्तर

मेजर जनरल एस पी विश्वासराव और एसएम ने प्रोफेसर नजमा अख्तर को राजपत्र अधिसूचना और बैटन सौंपी. राजपत्र और औपचारिक बैटन प्राप्त करने के बाद कुलपति ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जामिया की वाइस चांसलर के रूप में रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उन्हें कर्नल कमांडेंट, एनसीसी की मानद रैंक प्रदान किए जाने पर बहुत सम्मान मिला है.इसके अलावा एनसीसी कैडेटों ने जामिया की वाइस चांसलर प्रोफेसर नजमा अख्तर कर्नल कमांडेंट को सेरेमोनियल क्वार्टर गार्ड दिया.

छात्र दिनों से ही एनसीसी से रहा जुड़ाव
प्रोफेसर नजमा अख्तर ने याद दिलाया कि एनसीसी के साथ उनका जुड़ाव उनके छात्र दिनों से है. एक एनसीसी कैडेट के रूप में वह देश के लिए अनुशासन और सेवा के मूल्यों से समृद्ध महसूस करती हैं, जो यह संगठन सभी एनसीसी कैडेटों को प्रदान करता है.

सभी डीन रहे मौजूद
जामिया में आयोजित इस समारोह में सभी संकायों के डीन, डीन छात्र कल्याण, विभागों के प्रमुखों, केंद्रों के निदेशकों, संकाय सदस्यों, एनसीसी कैडेटों, छात्रों और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने भाग लिया. इसके साथ विश्वविद्यालय के एसोसिएट एनसीसी अधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं, जी.पी. कैप्टन वीरेंद्र सिंह राणा, ग्रुप कमांडर और 4 डीबीएन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अब्दुल बासित हंगल, 3 डीजीबीएन के सीओ लेफ्टिनेंट कर्नल हरमिंदर सिंह और 2 दिल्ली नेवल यूनिट के सीओ, कैप्टन (आईएन) नलिन के. मिश्रा पिपिंग समारोह में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: अब छात्रों को कोटा जाने की जरूरत नहीं, कोटा ही हमारे स्कूलों में आ गया है: मनीष सिसोदिया

Last Updated : Feb 14, 2023, 7:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.