नई दिल्लीः जामिया मिल्लिया इस्लामिया के जामिया टीचर्स एसोसिएशन ने 50 बेड का हॉस्पिटल बनाने के लिए फंड की मांग की है. इसको लेकर जामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर को एक पत्र लिखा गया है. इसमें कहा गया है कि जामिया कैंपस में 50 बेड का हॉस्पिटल बनाने को लेकर फंड इकट्ठा किया जाए. साथ ही कहा कि जामिया टीचर्स एसोसिएशन भी इसमें पूरा सहयोग देंगे. बता दें कि जामिया के कई टीचिंग नॉन- टीचिंग स्टाफ के इलाज के अभाव में जान गंवाने के बाद शिक्षक संघ ने यह प्रस्ताव रखा है.
ये भी पढ़ें-ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर जमाखोरी: अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंचा नवनीत कालरा
जामिया परिसर में 50 बेड का अस्पताल बनाने की मांग
जामिया टीचर्स एसोसिएशन ने जामिया परिसर में 50 बेड का हॉस्पिटल बनाने के लिए फंड की मांग की है. इसको लेकर उनका कहना है कि जामिया में कई शिक्षकों ने अच्छा इलाज ना मिलने के चलते जान गंवा दी है. ऐसे में जामिया का अपना अस्पताल होता, तो शायद उनके शिक्षक साथी आज उनके साथ होते.
लंबे समय से हॉस्पिटल बनाने की चल रही मांग
उनका कहना है कि यह जामिया का 100 साल पुराना सपना है कि यहां पर सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस मेडिकल कॉलेज बनाया जाए. इसको लेकर बाकायदा भूमि भी चिह्नित की जा चुकी है. साथ ही सरकार ने भी इस काम मे सहयोग देने की बात कही थी. ऐसे में 50 बेड का हॉस्पिटल बनाया जाना, जामिया मेडिकल कॉलेज की ओर पहला कदम होगा.
वहीं, जामिया टीचर्स एसोसिएशन ने कहा कि यह बहुत दुखद रहा कि जामिया के कई टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ इलाज के लिए दर-दर भटकते रहे, लेकिन बेहतर इलाज ना मिल पाने की वजह से उन्हें जान गंवानी पड़ी.