नई दिल्ली: आप इन दिनों दांतों की समस्या से जूझ रहे हैं और संक्रमण के खतरे के चलते डॉक्टर के पास जाने से कतरा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया के फैकल्टी ऑफ डेंटिस्ट्री (एफओडी) ने कोविड-19 महामारी के दौरान दांत के मरीजों को घर बैठे ही टेलीफोन के जरिए कंसल्टेशन देने की सुविधा शुरू की है. इसके लिए एफओडी की ओर से एक मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है, जो व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध रहेगा जिस पर मरीज अपने दांत संबंधी किसी भी परेशानी का हल पूछ सकेंगे. बता दें कि यह सुविधा सभी वर्किंग डेज में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जारी रहेगी.
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के फैकल्टी ऑफ डेंटिस्ट्री (एसओडी) ने अब दांत की समस्याओं से जूझ रहे मरीजों को घर बैठे ही फोन द्वारा कंसल्टेशन देने की पहल की है. इस पहल के तहत दांत और मुंह संबंधी किसी भी समस्या के समाधान के लिए दंत विशेषज्ञ फोन पर उपलब्ध रहेंगे. यह सुविधा खासतौर पर उन उम्रदराज लोगों के लिए है, जो कोविड-19 महामारी के दौरान डॉक्टर के पास जाने से कतराते हैं या वह छोटे बच्चे जो अक्सर दांत दर्द की समस्या उसका शिकार होते हैं.
वर्किंग डेज में जारी रहेगी सुविधा
वहीं जामिया प्रशासन का कहना है कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह सर्विस शुरू की गई है जो दांत की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए काफी लाभदायक होगी. साथ ही बताया गया है कि दांत की समस्या से जूझ रहे कोई भी मरीज सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक मोबाइल नंबर 8595842391 पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान पा सकेंगे. साथ ही यह नंबर व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध रहेगा इसलिए अपनी समस्या की तस्वीर भी भेज कर निदान ले सकेंगे.
दंत विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी सलाह
वहीं जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एफओडी के डीन प्रोफेसर संजय सिंह ने कहा कि यह टेली काउंसिलिंग की सुविधा सीनियर प्रोफेसर और दंत विशेषज्ञ अनुभवी फैकल्टी मेंबर्स द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी. ऐसे में वह सभी मरीजों को से आग्रह करते हैं कि वह इस सुविधा का लाभ उठाएं.
बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया का एफओडी एमएचआरडी के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग 2020 में 19वें नंबर पर आता है और यह देश का बेहतरीन डेंटल कॉलेज माना जाता है.