नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary Controversy) की स्क्रीनिंग दिखाने और देखने को लेकर छात्रों में जंग छिड़ी हुई है. बीते तीन से चार दिनों में कुछ ऐसी ही तस्वीर दिल्ली के विभिन्न कॉलेजों में देखने को मिली है. जेएनयू में बीते दिनों प्रधानमंत्री की डॉक्यूमेंट्री दिखाने को लेकर जहां दो छात्र संगठन आपस में भिड़ गए. वहीं इसके बाद जेएनयू से निकली आवाज जामिया पहुंची, यहां भी कुछ ऐसा होता देख दिल्ली पुलिस द्वारा छात्रों को डिटेन कर लिया गया. तब से लेकर अब तक जामिया मिल्लिया इस्लामिया सेंट्रल यूनिवर्सिटी (जामिया) ने एक नहीं दो नोटिस जारी कर दिए. बीते दिन जारी नोटिस के कारण सारी क्लासेस रद्द कर दी गई. वहीं, शनिवार को जामिया प्रशासन ने एक और नोटिस जारी कर दिया.
फरवरी से हॉस्टल की मिलेगी सुविधा: जामिया प्रशासन की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि फरवरी से छात्रों के लिए हॉस्टल की सुविधा शुरू की जाएगी. नोटिस में आगे कहा गया है कि बालक एवं बालिकाओं के आवास कक्ष की बैठक में निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय छात्रावास फरवरी 2023 के प्रथम सप्ताह से खोले जायेंगे. वहीं, चयनित छात्रों की सूची 31 जनवरी 2023 तक प्रदर्शित की जाएगी. छात्र इस लिस्ट को जामिया परिसर और जामिया की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसके बाद छात्रों के लिए कक्ष आवंटन प्रक्रिया 6 फरवरी से शुरू होगा और 15 फरवरी तक यह पूरी प्रक्रिया चलेगी.
ये भी पढ़े: BBC Documentry Ruckus: DU में धारा 144 लागू; 25 स्टूडेंट्स हिरासत में, AU में काटी गई बिजली
प्रोटेस्ट को समर्थन नहीं: बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर चल रहे विवाद और छात्रों के प्रोटेस्ट से जामिया प्रशासन ने दूरी बनाई है. जामिया की ओर से कहा गया है कि बीते दिनों जो क्लास रद्द की गई और छात्रों के द्वारा जो धरना प्रदर्शन किया गया, उससे कॉलेज प्रशासन का कुछ भी लेना देना नहीं है. शिक्षकों की मांग पर यह फैसला लिया गया था अब रोजाना की तरह पहले जैसी क्लासेस शुरू हो रही थी, वैसे ही क्लासेस शुरू होंगी.
ये भी पढ़े: BBC Documentary Controversy : हैदराबाद यूनिवर्सिटी में बवाल, SFI और ABVP छात्र गुट भिड़े