ETV Bharat / state

लाल किले पर फरवरी से "जय हिंद-साउंड एंड लाइट शो" देख सकेंगे पर्यटक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार की शाम दिल्ली में लाल किले पर लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन किया. लाल किले में जय हिंद द साउंड एंड लाइट शो नए अवतार में 17वीं शताब्दी से लेकर आज तक के भारत के इतिहास और वीरता की एक नाटकीय प्रस्तुति होगी. हालांकि, अभी यह दर्शकों के शुरू नहीं किया गया है, इसे फरवरी में शुरू किया जाएगा. (Jai Hind Sound and Light Show will start at Red Fort on February)

लाल किले पर साउंड एंड लाइट शो का उद्घाटन
लाल किले पर साउंड एंड लाइट शो का उद्घाटन
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 3:37 PM IST

नई दिल्ली: लाल किला दिल्ली के चर्चित और ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों में से एक है. आप यहां पर परिवार संग कई बार घूमने के लिए आए होंगे, लेकिन मन में एक कसर रह जाती होगी कि लाल किला के अंदर साउंड एंड लाइट शो नहीं देखा. अब यह कसर दूर होने वाली है. लाल किला के नौबत खाने पर अब पर्यटक नए अंदाज में साउंड एंड लाइट शो देख पाएंगे. हालांकि, अभी उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा.

लाल किले पर साउंड एंड लाइट शो का उद्घाटन
लाल किले पर साउंड एंड लाइट शो का उद्घाटन

फरवरी के पहले सप्ताह तक इस साउंड एंड लाइट शो को आम दर्शकों के लिए शुरू किया जाएगा. नौबत खाना पर साउंड एंड लाइट शो का काम डालमिया ग्रुप ने किया है, जिसका नाम जय हिंद साउंड एंड लाइट शो रखा गया है. मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने इसका शुभारंभ किया है. (Inauguration of light and sound show at Red Fort) हालांकि, अभी यह जय हिंद साउंड एंड लाइट शो दर्शकों के लिए अभी शुरू नहीं किया जाएगा.

लाल किले पर साउंड एंड लाइट शो का उद्घाटन
लाल किले पर साउंड एंड लाइट शो का उद्घाटन

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) दिल्ली सर्किल के अधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि जय हिंद साउंड एंड लाइट शो एक नए अंदाज में लोगों को देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि अभी इसका उद्घाटन किया गया है. हालांकि, अभी इसे आम दर्शकों के लिए शुरू नहीं किया जा रहा है. अभी तक उनके समक्ष कोई निर्देश नहीं आए हैं. उन्होंने कहा कि पहले के साउंड लाइट शो और अब के साउंड लाइट शो में बहुत फर्क है. पहले सिर्फ साउंड और लाइट दिखाई जाती थी. अब तो साउंड एंड लाइट शो के बीच कलाकार पूरे घटनाक्रम को दिखाएंगे. कुल मिलाकर नाटक के रूप में कलाकार दर्शकों को इतिहास से रूबरू कराएंगे.

26 जनवरी की तैयारी को लेकर बंद होता है लाल किला

एएसआई के अधिकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस की तैयारी के मद्देनजर लाल किला आम दर्शकों के लिए बंद किया जाता है और अभी जय हिंद साउंड एंड लाइट शो के लिए टिकट भी लगाया जाएगा. हालांकि, टिकट कितनी की होगी, इसका फैसला डालमिया ग्रुप करेगा. अधिकारी ने कहा कि साल 2014 में डालमिया ग्रुप को लाल किले के अंदर विजिटर सेंटर, नौबत खाना पर साउंड एंड लाइट शो के साथ साफ-सफाई और रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई थी. ऐसे में पूरी प्रक्रिया में कुछ वक्त लगेगा, इसलिए फरवरी से इसे शुरू किया जाएगा.

लाल किले पर साउंड एंड लाइट शो का उद्घाटन
लाल किले पर साउंड एंड लाइट शो का उद्घाटन

क्या देखने में मिलेगा दर्शकों को?

लाल किला में जय हिंद साउंड एंड लाइट शो के माध्यम से दर्शकों को 17वीं शताब्दी से लेकर आज तक के भारत के इतिहास और वीरता की एक नाटकीय प्रस्तुति दिखाई जाएगी. यह शो करीब एक घंटा चलेगा. इसमें पहले मराठों का उदय, 1857 का स्वतंत्रता संग्राम, आजाद हिन्द फौज का उदय और आईएनए के मुकद्दमों सहित भारत के इतिहास के प्रमुख प्रसंगों का जीवंत चित्रण प्रस्तुत किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: LG से मीटिंग के लिए CM तैयार, लेकिन LG ऑफिस से नहीं मिला समय

नई दिल्ली: लाल किला दिल्ली के चर्चित और ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों में से एक है. आप यहां पर परिवार संग कई बार घूमने के लिए आए होंगे, लेकिन मन में एक कसर रह जाती होगी कि लाल किला के अंदर साउंड एंड लाइट शो नहीं देखा. अब यह कसर दूर होने वाली है. लाल किला के नौबत खाने पर अब पर्यटक नए अंदाज में साउंड एंड लाइट शो देख पाएंगे. हालांकि, अभी उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा.

लाल किले पर साउंड एंड लाइट शो का उद्घाटन
लाल किले पर साउंड एंड लाइट शो का उद्घाटन

फरवरी के पहले सप्ताह तक इस साउंड एंड लाइट शो को आम दर्शकों के लिए शुरू किया जाएगा. नौबत खाना पर साउंड एंड लाइट शो का काम डालमिया ग्रुप ने किया है, जिसका नाम जय हिंद साउंड एंड लाइट शो रखा गया है. मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने इसका शुभारंभ किया है. (Inauguration of light and sound show at Red Fort) हालांकि, अभी यह जय हिंद साउंड एंड लाइट शो दर्शकों के लिए अभी शुरू नहीं किया जाएगा.

लाल किले पर साउंड एंड लाइट शो का उद्घाटन
लाल किले पर साउंड एंड लाइट शो का उद्घाटन

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) दिल्ली सर्किल के अधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि जय हिंद साउंड एंड लाइट शो एक नए अंदाज में लोगों को देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि अभी इसका उद्घाटन किया गया है. हालांकि, अभी इसे आम दर्शकों के लिए शुरू नहीं किया जा रहा है. अभी तक उनके समक्ष कोई निर्देश नहीं आए हैं. उन्होंने कहा कि पहले के साउंड लाइट शो और अब के साउंड लाइट शो में बहुत फर्क है. पहले सिर्फ साउंड और लाइट दिखाई जाती थी. अब तो साउंड एंड लाइट शो के बीच कलाकार पूरे घटनाक्रम को दिखाएंगे. कुल मिलाकर नाटक के रूप में कलाकार दर्शकों को इतिहास से रूबरू कराएंगे.

26 जनवरी की तैयारी को लेकर बंद होता है लाल किला

एएसआई के अधिकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस की तैयारी के मद्देनजर लाल किला आम दर्शकों के लिए बंद किया जाता है और अभी जय हिंद साउंड एंड लाइट शो के लिए टिकट भी लगाया जाएगा. हालांकि, टिकट कितनी की होगी, इसका फैसला डालमिया ग्रुप करेगा. अधिकारी ने कहा कि साल 2014 में डालमिया ग्रुप को लाल किले के अंदर विजिटर सेंटर, नौबत खाना पर साउंड एंड लाइट शो के साथ साफ-सफाई और रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई थी. ऐसे में पूरी प्रक्रिया में कुछ वक्त लगेगा, इसलिए फरवरी से इसे शुरू किया जाएगा.

लाल किले पर साउंड एंड लाइट शो का उद्घाटन
लाल किले पर साउंड एंड लाइट शो का उद्घाटन

क्या देखने में मिलेगा दर्शकों को?

लाल किला में जय हिंद साउंड एंड लाइट शो के माध्यम से दर्शकों को 17वीं शताब्दी से लेकर आज तक के भारत के इतिहास और वीरता की एक नाटकीय प्रस्तुति दिखाई जाएगी. यह शो करीब एक घंटा चलेगा. इसमें पहले मराठों का उदय, 1857 का स्वतंत्रता संग्राम, आजाद हिन्द फौज का उदय और आईएनए के मुकद्दमों सहित भारत के इतिहास के प्रमुख प्रसंगों का जीवंत चित्रण प्रस्तुत किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: LG से मीटिंग के लिए CM तैयार, लेकिन LG ऑफिस से नहीं मिला समय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.