ETV Bharat / state

जैकलीन फर्नांडिस ने 200 करोड़ की ठगी के मामले में दर्ज केस को निरस्त करने की मांग की - अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस

Money Laundering Case: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर कर ईडी की तरफ से दायर एफआईआर को निरस्त करने की मांग की है.

delhi news
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 19, 2023, 9:33 AM IST

नई दिल्ली: ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की आरोपी और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने खिलाफ दायर एफआईआर को निरस्त करने की मांग की है. जैकलीन ने कहा है कि उसके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. उन्होंने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर ने तो उसके साथ फर्जीवाड़ा किया है. साथ ही अदिति सिंह ने भी फर्जीवाड़ा किया. जैकलीन ने कहा है कि उसे सुकेश चंद्रशेखर ने टारगेट किया है. उसका मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोई हाथ नहीं है.

जैकलीन ने सुकेश चंद्रशेखर के उस दावे को खारिज किया है कि वो उसके साथ रिलेशनशिप में हैं. बता दें कि 15 नवंबर 2022 को पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडीज को जमानत दी थी. 31 अगस्त 2022 को कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ दायर पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. 17 अगस्त 2022 को ईडी ने पूरक चार्जशीट दाखिल किया था. ईडी ने पूरक चार्जशीट में जैकलीन को आरोपी बनाया था. ईडी इस मामले में जैकलीन की सात करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर चुका है.

ये भी पढ़ें : मनी लॉन्ड्रिंग केस: जैकलिन की जमानत याचिका पर कोर्ट कल सुनाएगा फैसला

ईडी की चार्जशीट के मुताबिक इस मामले के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने पांच करोड़ 71 लाख रुपए से ज्यादा के गिफ्ट दिए थे. सुकेश अपनी सहयोगी पिंकी ईरानी के जरिए जैकलीन को गिफ्ट पहुंचाने का काम करता था. इन गिफ्टों में 52 लाख रुपए का घोड़ा और 9 लाख रुपए की एक पारसी बिल्ली भी शामिल है.

ये भी पढ़ें : Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडीज को कोर्ट से बड़ी राहत, विदेश जाने के लिए नहीं लेनी होगी अनुमति

नई दिल्ली: ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की आरोपी और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने खिलाफ दायर एफआईआर को निरस्त करने की मांग की है. जैकलीन ने कहा है कि उसके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. उन्होंने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर ने तो उसके साथ फर्जीवाड़ा किया है. साथ ही अदिति सिंह ने भी फर्जीवाड़ा किया. जैकलीन ने कहा है कि उसे सुकेश चंद्रशेखर ने टारगेट किया है. उसका मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोई हाथ नहीं है.

जैकलीन ने सुकेश चंद्रशेखर के उस दावे को खारिज किया है कि वो उसके साथ रिलेशनशिप में हैं. बता दें कि 15 नवंबर 2022 को पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडीज को जमानत दी थी. 31 अगस्त 2022 को कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ दायर पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. 17 अगस्त 2022 को ईडी ने पूरक चार्जशीट दाखिल किया था. ईडी ने पूरक चार्जशीट में जैकलीन को आरोपी बनाया था. ईडी इस मामले में जैकलीन की सात करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर चुका है.

ये भी पढ़ें : मनी लॉन्ड्रिंग केस: जैकलिन की जमानत याचिका पर कोर्ट कल सुनाएगा फैसला

ईडी की चार्जशीट के मुताबिक इस मामले के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने पांच करोड़ 71 लाख रुपए से ज्यादा के गिफ्ट दिए थे. सुकेश अपनी सहयोगी पिंकी ईरानी के जरिए जैकलीन को गिफ्ट पहुंचाने का काम करता था. इन गिफ्टों में 52 लाख रुपए का घोड़ा और 9 लाख रुपए की एक पारसी बिल्ली भी शामिल है.

ये भी पढ़ें : Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडीज को कोर्ट से बड़ी राहत, विदेश जाने के लिए नहीं लेनी होगी अनुमति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.