नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. इस बीच गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IPU) ने एक बार फिर सभी प्रोग्राम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ा दी है. जिसके तहत अब इच्छुक छात्र 25 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ज्ञात हो कि यह लगातार तीसरी बार है जब IPU ने ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की तारीख बढ़ाई है.
बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2020 - 21 के लिए अलग-अलग प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए IPU ने ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. वहीं लॉकडाउन को देखते हुए आवेदन जमा करने की तारीख पहले ही बढ़ाकर 5 मई कर दी गई थी. वहीं भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 17 मई कर दी गई. इसे देखते हुए IPU ने यहा निर्णय लिया है.
25 मई तक खुली रहेगी एप्लीकेशन विंडो
बता दें कि IPU के अलग-अलग प्रोग्राम्स में दाखिले यूनिवर्सिटी आधारित कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, नेशनल लेवल टेस्ट या मेरिट के आधार पर होते हैं. वहीं आवेदन करने वाले छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन सभी प्रोग्राम में दाखिले के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो अब 25 मई तक खुली रहेगी जहां छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
वहीं IPU में दाखिला लेने के लिए इच्छुक छात्रों को यह सुझाव दिया गया है कि वह ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सहित दाखिला संबंधित अन्य जानकारियां यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.ipu.ac.in से ले सकते हैं.