ETV Bharat / state

Independence Day: सिर्फ कानून से ही नहीं रुकेंगे अपराध, बच्चों को अच्छे संस्कार देना भी जरूरी: बांसुरी स्वराज - आजादी का 76वां वर्षगांठ

देश आजादी का 76वां वर्षगांठ मना रहा है. इन 76 वर्षों में काफी कुछ बदलाव आया है. वहीं महिला सुरक्षा को लेकर देश में कई कानून बनाए गए, लेकिन आधी आबादी की सुरक्षा को लेकर अभी भी बात होती है. कड़े कानून की मांग की जाती है. आखिर चूक कहां होती है. वरिष्ठ वकील और बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी. उनसे बातचीत के प्रमुख अंश.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 10:12 AM IST

Updated : Aug 13, 2023, 11:44 AM IST

बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज

नई दिल्लीः भारत आजादी का 76वां वर्ष पूर्ण कर रहा है. हर साल 15 अगस्त को हिन्दुस्तान में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. 1947 में भारत को ब्रिटिश राज से मुक्ति मिली थी. इस दिन न सिर्फ आजादी का जश्न मनाया जाता है, बल्कि स्वाधीनता संग्राम में जान कुर्बान करने वालों को भी याद किया जाता है. 76 वर्षों में महिलाओं की स्थिति में सुधार और सुरक्षा को लेकर बहुत से कानून आए. इन सबके बावजूद महिलाओं की वास्तविक स्थिति कहां ठहरती है? अदालतों में कौन से केस अधिक आते हैं? इन तमाम विषयों पर सुप्रीम कोर्ट में 16 साल से प्रैक्टिस कर रह रहीं एडवोकेट बांसुरी स्वराज से 'ETV भारत' ने खास बातचीत की.

परिस्थियों के हिसाब से विकसित हुए कानून
आजादी के समय बनाए गए सभी कानूनों को परिस्थितियों के मुताबिक विकसित किया गया है. समाज में जिस प्रकार की विकृतियां आएंगी, उनके मुताबिक कानून को बनाने की जरूरत होती है. आजादी से पहले भी क्रिमिनल लॉ के प्रावधान थे. IPC तो आजादी के पहले से है. इसमें महिला सुरक्षा के लिए कई कानून थे. मगर, 2018 में कई संशोधन किए गए. इसमें रेप के आरोपियों को मिलने वाली सजा को 7 साल से बढ़ाकर 10 साल कर दिया गया.

बांसुरी ने बताया कि निर्भया कांड के बाद रेप केस के कानून में काफी संशोधन किए. इसी तरह जब समाज में घरेलू हिंसा के मामलों में तेजी आई, तब महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 तो लाया गया. इसके अलावा जब यह बात देखी गई कि बाल विवाह होने के कारण महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक विकास में बाधा आ रही है, तब बाल विवाह अधिनियम में बदलाव किए गए. इसमें पहले लड़कियों की शादी करने की उम्र 14 वर्ष थी. अधिनियम में संशोधन के बाद शादी करने के लिए लड़कियों की न्यूनतम आयु को 18 वर्ष और लड़कों की न्यूनतम आयु की 21 वर्ष की गई.

लड़की के विवाह की भी न्यूनतम उम्र 21 वर्ष हो
बांसुरी ने बताया कि बाल विवाह अधिनियम में अभी संशोधन किया गया है, जिसमें लड़का-लड़की दोनों की शादी की उम्र को न्यूनतम 21 वर्ष किया गया. इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि छोटी उम्र में शादी होने के कारण लड़कियां अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पातीं. अगर इस संसोधन के बाद लड़कियां पढाई पूरी कर सकेंगी. उन्हें बाद में नौकरी हासिल करने में अधिक मुश्किलें नहीं झेलनी पड़ेगी.

POSH एक्ट से कार्यस्थल पर सुनिश्चित हुई महिलाओं की सुरक्षा
भारत एक विकाशील देश है. यहां कामकाजी महिलाओं की अहम भूमिका है. बांसुरी ने बताया कि जब महिलाओं ने घर से निकल कर काम करना शुरू किया, तो भी उनको कार्यस्थल पर कई तरह के शोषण का शिकार होना पड़ा है. इसे देखते हुए महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 को लाया गया. इस कानून की मदद से महिलाओं को उनके कार्यस्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित की गई. खास तौर पर यौन उत्पीड़न के मामलों में. विशाखा कांड के बाद महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम को लाया गया. इसको POSH एक्ट भी कहते है.

ETV GFX
ETV GFX

सोशल मीडिया पर अभद्र कमेंट्स करने वालों पर एक्शन
महिलाओं को समाज में और सुरक्षित करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 लाया गया. इसमें ऑनलाइन साइबर पुलिस के मामलों को कानूनी घेरे में लेने की तैयारी है. बासुंरी के मुताबिक, हम सभी जानते है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सभी के जीवन का अटूट हिस्सा बन चुका है. ऐसे में, अगर कोई महिला या युवती ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर कुछ भी पोस्ट करती है, तो कई बार उन्हें अभद्र कमेंट्स का सामना करना पड़ता है. ऐसी घटनाओं में इजाफा होने के बाद IT एक्ट में भी बदलाव किया गया है. इसमें अब आरोपी को 3 साल की सजा देने का प्रावधान किया गया है.

निर्भया कानून बेहतर, मगर क्रियान्वयन में दिक्कत
आज कल कोर्ट में घरेलू हिंसा से संबंधित केस सबसे ज्यादा आते हैं. एक महिला और वकील होने के नाते दिल्ली में यौन शोषण के मामलों के लिए लाया गया निर्भया लॉ महिला सुरक्षा के हिसाब से एक बेहतरीन कानून है. लेकिन दिक्कत कानून के क्रियान्वयन की है. किसी भी लॉ को आने के बाद उनको सुचारू रूप से अमल में लाना जरूरी होता है. बांसुरी का मानना है कि कानून के साथ-साथ घर में बच्चों को अच्छे संस्कार देने की जरूरत है. परिवार में जिस तरह बेटी को संस्कारों के दायरे में रखा जाता है. उसी प्रकार बेटों को इस दायरे में लाने की आवश्यकता है.

ETV GFX
ETV GFX

कोर्ट में हर वेज का वकील
अदालतों में काफी महंगे वकील हैं. आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग की पीड़ित महिलाओं को किस तरह न्याय मिल पाएगा? इसके जवाब में बांसुरी ने कहा कि कोर्ट में हर वेज का वकील है. कई एनजीओ कमजोर आर्थिक वर्ग के पीड़ितों की मदद करते हैं.

पीड़ित निडर होकर कराएं FIR
बहुत-सी पीड़ित महिलाएं पब्लिक में नाम उजागर होने के डर से FIR दर्ज नहीं करवाती हैं. इस पर बांसुरी ने कहा कि कोर्ट में यौन शोषण और रेप जैसे गंभीर मामलों की शिकार महिलाओं की पहचान गोपनीय रही है. ऐसे में पीड़ित महिलाओं को निडर होकर FIR करानी चाहिए. देश की कानूनी प्रक्रिया और समाज हमेशा उनके साथ है.

ETV GFX
ETV GFX

ये भी पढ़ेंः

Seema Haider News: लैला बन जाएगी सीमा हैदर, वकील ने कहा पाकिस्तान नहीं जाएगी !

Watch : आइस स्टॉक टीम इंडिया के कप्तान आदिल मंजूर पीर का ईटीवी भारत के साथ विशेष इंटरव्यू

बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज

नई दिल्लीः भारत आजादी का 76वां वर्ष पूर्ण कर रहा है. हर साल 15 अगस्त को हिन्दुस्तान में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. 1947 में भारत को ब्रिटिश राज से मुक्ति मिली थी. इस दिन न सिर्फ आजादी का जश्न मनाया जाता है, बल्कि स्वाधीनता संग्राम में जान कुर्बान करने वालों को भी याद किया जाता है. 76 वर्षों में महिलाओं की स्थिति में सुधार और सुरक्षा को लेकर बहुत से कानून आए. इन सबके बावजूद महिलाओं की वास्तविक स्थिति कहां ठहरती है? अदालतों में कौन से केस अधिक आते हैं? इन तमाम विषयों पर सुप्रीम कोर्ट में 16 साल से प्रैक्टिस कर रह रहीं एडवोकेट बांसुरी स्वराज से 'ETV भारत' ने खास बातचीत की.

परिस्थियों के हिसाब से विकसित हुए कानून
आजादी के समय बनाए गए सभी कानूनों को परिस्थितियों के मुताबिक विकसित किया गया है. समाज में जिस प्रकार की विकृतियां आएंगी, उनके मुताबिक कानून को बनाने की जरूरत होती है. आजादी से पहले भी क्रिमिनल लॉ के प्रावधान थे. IPC तो आजादी के पहले से है. इसमें महिला सुरक्षा के लिए कई कानून थे. मगर, 2018 में कई संशोधन किए गए. इसमें रेप के आरोपियों को मिलने वाली सजा को 7 साल से बढ़ाकर 10 साल कर दिया गया.

बांसुरी ने बताया कि निर्भया कांड के बाद रेप केस के कानून में काफी संशोधन किए. इसी तरह जब समाज में घरेलू हिंसा के मामलों में तेजी आई, तब महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 तो लाया गया. इसके अलावा जब यह बात देखी गई कि बाल विवाह होने के कारण महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक विकास में बाधा आ रही है, तब बाल विवाह अधिनियम में बदलाव किए गए. इसमें पहले लड़कियों की शादी करने की उम्र 14 वर्ष थी. अधिनियम में संशोधन के बाद शादी करने के लिए लड़कियों की न्यूनतम आयु को 18 वर्ष और लड़कों की न्यूनतम आयु की 21 वर्ष की गई.

लड़की के विवाह की भी न्यूनतम उम्र 21 वर्ष हो
बांसुरी ने बताया कि बाल विवाह अधिनियम में अभी संशोधन किया गया है, जिसमें लड़का-लड़की दोनों की शादी की उम्र को न्यूनतम 21 वर्ष किया गया. इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि छोटी उम्र में शादी होने के कारण लड़कियां अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पातीं. अगर इस संसोधन के बाद लड़कियां पढाई पूरी कर सकेंगी. उन्हें बाद में नौकरी हासिल करने में अधिक मुश्किलें नहीं झेलनी पड़ेगी.

POSH एक्ट से कार्यस्थल पर सुनिश्चित हुई महिलाओं की सुरक्षा
भारत एक विकाशील देश है. यहां कामकाजी महिलाओं की अहम भूमिका है. बांसुरी ने बताया कि जब महिलाओं ने घर से निकल कर काम करना शुरू किया, तो भी उनको कार्यस्थल पर कई तरह के शोषण का शिकार होना पड़ा है. इसे देखते हुए महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 को लाया गया. इस कानून की मदद से महिलाओं को उनके कार्यस्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित की गई. खास तौर पर यौन उत्पीड़न के मामलों में. विशाखा कांड के बाद महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम को लाया गया. इसको POSH एक्ट भी कहते है.

ETV GFX
ETV GFX

सोशल मीडिया पर अभद्र कमेंट्स करने वालों पर एक्शन
महिलाओं को समाज में और सुरक्षित करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 लाया गया. इसमें ऑनलाइन साइबर पुलिस के मामलों को कानूनी घेरे में लेने की तैयारी है. बासुंरी के मुताबिक, हम सभी जानते है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सभी के जीवन का अटूट हिस्सा बन चुका है. ऐसे में, अगर कोई महिला या युवती ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर कुछ भी पोस्ट करती है, तो कई बार उन्हें अभद्र कमेंट्स का सामना करना पड़ता है. ऐसी घटनाओं में इजाफा होने के बाद IT एक्ट में भी बदलाव किया गया है. इसमें अब आरोपी को 3 साल की सजा देने का प्रावधान किया गया है.

निर्भया कानून बेहतर, मगर क्रियान्वयन में दिक्कत
आज कल कोर्ट में घरेलू हिंसा से संबंधित केस सबसे ज्यादा आते हैं. एक महिला और वकील होने के नाते दिल्ली में यौन शोषण के मामलों के लिए लाया गया निर्भया लॉ महिला सुरक्षा के हिसाब से एक बेहतरीन कानून है. लेकिन दिक्कत कानून के क्रियान्वयन की है. किसी भी लॉ को आने के बाद उनको सुचारू रूप से अमल में लाना जरूरी होता है. बांसुरी का मानना है कि कानून के साथ-साथ घर में बच्चों को अच्छे संस्कार देने की जरूरत है. परिवार में जिस तरह बेटी को संस्कारों के दायरे में रखा जाता है. उसी प्रकार बेटों को इस दायरे में लाने की आवश्यकता है.

ETV GFX
ETV GFX

कोर्ट में हर वेज का वकील
अदालतों में काफी महंगे वकील हैं. आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग की पीड़ित महिलाओं को किस तरह न्याय मिल पाएगा? इसके जवाब में बांसुरी ने कहा कि कोर्ट में हर वेज का वकील है. कई एनजीओ कमजोर आर्थिक वर्ग के पीड़ितों की मदद करते हैं.

पीड़ित निडर होकर कराएं FIR
बहुत-सी पीड़ित महिलाएं पब्लिक में नाम उजागर होने के डर से FIR दर्ज नहीं करवाती हैं. इस पर बांसुरी ने कहा कि कोर्ट में यौन शोषण और रेप जैसे गंभीर मामलों की शिकार महिलाओं की पहचान गोपनीय रही है. ऐसे में पीड़ित महिलाओं को निडर होकर FIR करानी चाहिए. देश की कानूनी प्रक्रिया और समाज हमेशा उनके साथ है.

ETV GFX
ETV GFX

ये भी पढ़ेंः

Seema Haider News: लैला बन जाएगी सीमा हैदर, वकील ने कहा पाकिस्तान नहीं जाएगी !

Watch : आइस स्टॉक टीम इंडिया के कप्तान आदिल मंजूर पीर का ईटीवी भारत के साथ विशेष इंटरव्यू

Last Updated : Aug 13, 2023, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.