ETV Bharat / state

नोएडा से बाइक चोरी कर डिलीवरी बॉय को बेच देते थे, पांच गिरफ्तार - अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश

नोएडा पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. ये गैंग दिल्ली और नोएडा के आसपास क्षेत्र में दो पहिया वाहनों की चोरी करता था.

noida news hindi
अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 7:15 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी दादरी रोड पर सेक्टर-43 नोएडा प्राधिकरण के जंगल रोड की तरफ बने गेट के पास से की गई है. आरोपियों की पहचान गोलू जोशी, विक्की, डेविड उर्फ रवि, प्रशान्त और रिन्कू के रूप में हुई है. इनके पास 18 दो पहिया वाहन बरामद किए गए हैं. इसके अलावा तीन तमंचे, 6 कारतूस भी बरामद किया गया है.

पूछताछ में सामने आया है कि चोरी की बाइक को ग्रामीण क्षेत्रों, नोएडा से अलग जिलों और डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों को बेच देते थे. इस गैंग के सदस्य सूखा नशा करते हैं. आरोपियों ने बताया कि एक साथी सेक्टर-62 स्थित एक कंपनी में सुपरवाइजर है, जो अपने साथी के साथ मिलकर दिल्ली और नोएडा के आसपास क्षेत्र में दो पहिया वाहनों की चोरी करता था.

एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों का एक गैंग है. सभी सदस्य अपने परिवार के साथ नोएडा में रहते हैं. छलैरा गांव में किराये का एक कमरा लिया है, जिसमें सब इकठ्ठा होकर चोरी की योजना तैयार करते हैं. रात और दिन में सुनसान स्थानों पर दो पहिया वाहन खडे़ रहते हैं, उनके प्लक निकाल कर उसको चोरी कर लेते हैं तथा चोरी करने के बाद अन्य किसी सुनसान स्थान/जगंल झाड़ियों में खड़ी कर देते हैं. चोरी की मोटर साइकिल, स्कूटी को 10- 15 हजार रुपये में बेच देते हैं.

अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश

ये भी पढ़ें : दिल्ली करावल नगर पुलिस ने ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि यह गैंग लगभग पिछले एक वर्ष से सक्रिय है. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने चोरी की मोटरसाइकिलों को ग्रामीण क्षेत्रों, नोएडा से अलग जिलों, तथा डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों को बेच देते हैं. गैंग के सदस्य सूखा नशा करते है. गैंग के सदस्य प्रशान्त के अतिरिक्त अन्य चार का कार्य केवल चोरी करने का है, अन्य आय का कोई श्रोत नहीं है. अभी तक पूछताछ में इन लोगों द्वारा लगभग 50 से अधिक मोटरसाइकिल और स्कूटी का चोरी करना पाया गया है.

ये भी पढ़ें : फिरौती और युवती से रेप के अलग-अलग मामलों में दिल्ली पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी दादरी रोड पर सेक्टर-43 नोएडा प्राधिकरण के जंगल रोड की तरफ बने गेट के पास से की गई है. आरोपियों की पहचान गोलू जोशी, विक्की, डेविड उर्फ रवि, प्रशान्त और रिन्कू के रूप में हुई है. इनके पास 18 दो पहिया वाहन बरामद किए गए हैं. इसके अलावा तीन तमंचे, 6 कारतूस भी बरामद किया गया है.

पूछताछ में सामने आया है कि चोरी की बाइक को ग्रामीण क्षेत्रों, नोएडा से अलग जिलों और डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों को बेच देते थे. इस गैंग के सदस्य सूखा नशा करते हैं. आरोपियों ने बताया कि एक साथी सेक्टर-62 स्थित एक कंपनी में सुपरवाइजर है, जो अपने साथी के साथ मिलकर दिल्ली और नोएडा के आसपास क्षेत्र में दो पहिया वाहनों की चोरी करता था.

एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों का एक गैंग है. सभी सदस्य अपने परिवार के साथ नोएडा में रहते हैं. छलैरा गांव में किराये का एक कमरा लिया है, जिसमें सब इकठ्ठा होकर चोरी की योजना तैयार करते हैं. रात और दिन में सुनसान स्थानों पर दो पहिया वाहन खडे़ रहते हैं, उनके प्लक निकाल कर उसको चोरी कर लेते हैं तथा चोरी करने के बाद अन्य किसी सुनसान स्थान/जगंल झाड़ियों में खड़ी कर देते हैं. चोरी की मोटर साइकिल, स्कूटी को 10- 15 हजार रुपये में बेच देते हैं.

अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश

ये भी पढ़ें : दिल्ली करावल नगर पुलिस ने ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि यह गैंग लगभग पिछले एक वर्ष से सक्रिय है. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने चोरी की मोटरसाइकिलों को ग्रामीण क्षेत्रों, नोएडा से अलग जिलों, तथा डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों को बेच देते हैं. गैंग के सदस्य सूखा नशा करते है. गैंग के सदस्य प्रशान्त के अतिरिक्त अन्य चार का कार्य केवल चोरी करने का है, अन्य आय का कोई श्रोत नहीं है. अभी तक पूछताछ में इन लोगों द्वारा लगभग 50 से अधिक मोटरसाइकिल और स्कूटी का चोरी करना पाया गया है.

ये भी पढ़ें : फिरौती और युवती से रेप के अलग-अलग मामलों में दिल्ली पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.