ETV Bharat / state

Trade Fair 2023: दिल्ली में ट्रेड फेयर का आगाज, महाराष्ट्र के लोक नृत्य कलाकारों ने दी जबरदस्त प्रस्तुति

दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर का इंतजार लोगों को हर साल रहता है. इस साल 14 नवंबर से इसका आगाज हो चूका है. लोगों की भीड़ प्रगति मैदान में जुटने लगी है. लोग अपने परिवार के साथ सूंदर-सूंदर सामान खरीदने और अच्छे-अच्छे खाने का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं. 15 नवंबर को महाराष्ट्र से आए कलाकारों ने अपनी संस्कृति को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया. International Trade Fair Pragati Maidan

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 16, 2023, 2:26 PM IST

दिल्ली में ट्रेड फेयर का आगाज

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर का आगाज हो चुका है. ट्रेड फेयर का इंतजार लोगों को हर साल रहता है. 27 नवम्बर तक चलने वाले इस मेले में देश के अलग अलग राज्यों की कलात्मक और सांस्कृतिक झलक देखने को मिल रही है. प्रतिदिन विभिन्न राज्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार, 15 नवंबर को महाराष्ट्र से आए कलाकारों ने अपनी संस्कृति को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया.

गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत: ट्रेड फेयर में मुंबई से आए लोक नृत्य निर्देशक अमित गर्द ने बताया कि उनके साथ आए 25 कलाकारों ने महाराष्ट्र की लोक कला और संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया. कलाकारों ने कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की आरती से की. इसके अलावा वासुदेव, कोढ़ी नृत्य, गोंडी नृत्य और शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए.

अमित ने बताया कि बुधवार को आयोजित प्रस्तुतियों में शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित नृत्य को बेले डांस के रूप में प्रस्तुत किया गया. इसको दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया. कहा जाए तो प्रगति मैदान में आयोजित ट्रेड फेयर में महाराष्ट्र के सभी रंगों की झलक नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की गई. आपको बता दें कि ट्रेड फेयर में हर रोज शाम को अलग-अलग राज्यों की संस्कृतियों को प्रस्तुत किया जा रहा है.

अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर में एंट्री टाइम: ट्रेड फेयर में आम जनता के लिए एंट्री टाइम सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक है. प्रदर्शक के लिए एंट्री टाइमिंग सुबह 9:30 से शाम 7:30 बजे तक की है.

दिल्ली में ट्रेड फेयर का आगाज

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर का आगाज हो चुका है. ट्रेड फेयर का इंतजार लोगों को हर साल रहता है. 27 नवम्बर तक चलने वाले इस मेले में देश के अलग अलग राज्यों की कलात्मक और सांस्कृतिक झलक देखने को मिल रही है. प्रतिदिन विभिन्न राज्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार, 15 नवंबर को महाराष्ट्र से आए कलाकारों ने अपनी संस्कृति को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया.

गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत: ट्रेड फेयर में मुंबई से आए लोक नृत्य निर्देशक अमित गर्द ने बताया कि उनके साथ आए 25 कलाकारों ने महाराष्ट्र की लोक कला और संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया. कलाकारों ने कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की आरती से की. इसके अलावा वासुदेव, कोढ़ी नृत्य, गोंडी नृत्य और शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए.

अमित ने बताया कि बुधवार को आयोजित प्रस्तुतियों में शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित नृत्य को बेले डांस के रूप में प्रस्तुत किया गया. इसको दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया. कहा जाए तो प्रगति मैदान में आयोजित ट्रेड फेयर में महाराष्ट्र के सभी रंगों की झलक नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की गई. आपको बता दें कि ट्रेड फेयर में हर रोज शाम को अलग-अलग राज्यों की संस्कृतियों को प्रस्तुत किया जा रहा है.

अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर में एंट्री टाइम: ट्रेड फेयर में आम जनता के लिए एंट्री टाइम सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक है. प्रदर्शक के लिए एंट्री टाइमिंग सुबह 9:30 से शाम 7:30 बजे तक की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.