नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान में 'द योगशाला' ने 3 दिवसीय छठवां अंतरराष्ट्रीय हेल्थ एंड वेलनेस एक्सपो का आयोजन किया गया है. इसमें स्वास्थ्य कल्याण और समग्र कल्याण को बढ़ावा देने पर फोकस किया गया है. एक्सपो का मुख्य उद्देश्य हेल्थ एंड वेलनेस पर फोकस करते हुए लोगों को स्वास्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित जागरूक बनाना है. हाल नंबर 7 में तीन दिनों तक चलने वाले इस एक्सपो में इंटर एक्टिव, वर्कशॉप, सेमीनार और हेल्थ कंसल्टेंसी को भी शामिल किया गया है. शुक्रवार को एक्सपो में फ्री हेल्थ चेकअप का भी आयोजन किया गया, जिसका फायदा एक्सपो में घूमने आए 1500 लोगों ने उठाया.
इसके अलावा एक्सपो में आयुर्वेद चिकित्सा से जुड़ी कई कंपनियों ने भी भाग लिया और विजीटर्स को आयुर्वेदिक चिकित्सा के बारे में सही जानकारी, लाभ और गुणों के बारे में बताया. कार्यक्रम में वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया, जिसमे जीएस आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के स्टूडेंट्स ने भाग लिया और उन्हें इस वर्कशॉप से बड़े आचार्यों और डॉक्टरों से आयुर्वेदिक चिकित्सा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई.
इसे भी पढ़ें: नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के छात्रों ने 'पार्टी' नामक नाटक का किया मंचन
यह प्रदर्शनी आयुष, हर्बल और जैविक विषय पर केंद्रित है. तीन दिनों तक चलने वाले प्रदर्शनी में इंटर एक्टिव, वर्कशॉप, सेमीनार और हेल्थ कंसल्टेंसी भी शामिल है. स्वास्थ जीवन के महत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक्सपो में भारत वर्ष की स्वास्थ्य सेवा बिरादरी के विशिष्ट और शीर्षस्थ विशेषज्ञ शामिल हो रहे है. यह एक्सपो 4 जून तक चलेगा.
इसे भी पढ़ें: Delhi Art Exhibition: त्रिवेणी कला संगम में जीवन और प्रकृति को दर्शाती कलाकृतियों की प्रदर्शनी